WhatsApp Group Join Now

Gardening in rainy season: मानसून आ चुका है। लम्बे समय से सभी बागवान इस मौसम का इंतजार कर रहे थे। ऐसा माना जाता है कि मानसून का मौसम पौधों के लिए वरदान होता है। लेकिन अगर आप इन दिनों अपने गार्डन कुछ गलतियां करते हैं तो यही मौसम आपके पौधों के लिए खतरा बन सकता है। वहीं आपकी थोड़ी सी देखभाल से ही पौधे चारगुना तेजी से बढ़ते हैं।  

मानसून में पौधों की केयर (Gardening in rainy season) के संबंध में हमारी मदद करेंगी गार्डनिंग एक्सपर्ट कविता। कविता पिछले 10 सालों से छत पर सफल गार्डनिंग कर रही हैं। इस लेख में वह हमें 5 ऐसे काम बताएंगी जिन्हें करने से पौधे चार गुनी तेजी से बढ़ेंगे।  

पौधों के लिए क्यों जरूरी है बरसात(Why is rain important for plants)

  • बरसात का पानी नेचुरल प्योर होता है
  • बरसात के पानी में नाइट्रोजन की अधिक मात्रा होती है
  • बरसात का पानी अन्य पानी के मुकाबले अधिक अम्लीय होता है
  • वर्षा जल में ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है
  • वर्षा जल मिट्‌टी में अन्य पोषक तत्वों को अवशोषित करने की क्षमता बढ़ाता है।

ड्रेनेज होल साफ करें(clean drainage holes)

गमलों में उचित जलनिकासी के लिए छेद किया जाता है। जिसकी वजह से अतिरिक्त पानी गमलों से निकलता रहता है। लेकिन कई बार यह होल छेद मिट्‌टी या जड़ों की वजह से बंद हो जाता है। बरसात के दिनों में गमलों से अतिरिक्त पानी निकलना जरूरी होता है। अन्यथा पौधों की जड़ गलन की समस्या हाे सकती है। ऐसे में ड्रेनेज होल को साफ करें। 

नीम ऑइल या कीटनाशक का स्प्रे करें(Spray neem oil or insecticide)

neem_oil_589x

बरसात के दिनों में कीट व फंगस तेजी से फैलते हैं। इसी वजह से बरसात अभिषाप भी बन सकती है। इसलिए गार्डन में इन दिनों कीटनाशक का छिड़काव जरूरी है। लेकिन ध्यान रखें कि इसके लिए जैविक कीटनाशक का ही प्रयोग करें। क्याेंकि जैविक कीटनाशक मित्र कीटों को नुकसान नहीं पहुंचता है। इसके लिए नीम ऑइल, अदरक लहसुन पेस्ट, मिर्च का कीटनाशक आदि का प्रयोग करें। 10 से 12 दिनों में कीटनाशक का छिड़काव करें। 

बरसात को नापसंद करने वाले पौधों को अंदर रखें(Keep plants that hate rain inside)

close-up-of-a-woman-s-hands-planting-cactus-in-a-small-pot-earth

सभी पौधों को बरसात पसंद नहीं होती है। जिसमें सक्युलेंट्स, कैक्टस, स्नेक प्लांट व अपराजिता आदि शामिल हैं। आप ऐसे पौधों को अंदर रखें जिन्हें ओवर वाटरिंग पसंद नहीं है। अगर आप इन पौधों को बाहर भी रखते हैं तो इनसे पानी निकालते रहें। 

बरसात पसंद करने वाले पौधों को बाहर रखें(Keep rain-loving plants outside)

हालांकि अधिकतर पौधों को बरसात पसंद होती हैं। लेकिन जगह की कमी के चलते हम इन पौधों को बाल्कनी या इनडोर रखते हैं। जिसकी वजह से इन्हें बरसात नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में इन पौधों को आंगन या गार्डन में रखें। ताकि ये पौधे भी बरसात का आनंद ले सकें। 

पौधों के नीचे से प्लेट को हटा दें(remove the plate from under the plants)

अधिकतर गार्डनर सीलन की समस्या से बचने के लिए गमलों के नीचे एक प्लेट रखते हैं। बरसात के दिनों में यह प्लेट पानी से भर जाती है। ऐसे में यह पौधों की जड़ों में पानी की अधिकता का कारण बनती है। ऐसे में बरसात के दिनों में यह प्लेट हटा दें। 

बरसात में मल्चिंग को हटा दें(remove mulching during rainy season)

बरसात के दिनों मे मल्चिंग को हटाना सबसे ज्यादा जरूरी है। क्योकि गर्मियों में हम मल्चिंग के लिए फूस, अखबार, राइस हस्क आदि का इस्तेमाल करते हैं। पानी की अधिकता व बरसात के दिनों में फंगस फैलने का डर होता है। इसलिए यदि आपने मल्चिंग की है तो उसे हटा दें। पौधों की सूखी पत्तियों को हटा दें। 

read also

वीडियो में देखें पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *