WhatsApp Group Join Now

Squirrel in the garden-गिलहरी का आपके घर की छत पर आना नार्मल है। लेकिन जब ये टेरेस गार्डन में आती है, तो नार्मल नहीं है। बगीचे में गिलहरी को देखकर बागवानों की सांस अटक जाती है। आपके कई पौधों को खराब करने के साथ ये फलों और सब्जियों को भी खा जाती हैं। आज हम आपके लिए स्पेशल लेख लेकर आए हैं, जिसमें बताएंगे कि गिलहरी को आप गार्डन में आने से कैसे रोक सकते हैं।

गार्डन में गिलहरी को आने से ऐसे रोकें (How to prevent squirrels from coming into the garden)

गार्डन में गिलहरी, चूहे और अन्य तरीके के जीव आना आम है। ये जीव आपके पौधों को नुकसान न पहुंचाए तब तक तो सही है। जब ये आपके गार्डन में लगे पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं, तब ये आपके दुश्मन हो जाते हैं। हालांकि छोटे-छोटे ये जीव काफी सुंदर भी लगते हैं, लेकिन ये आपके गार्डन में लगे पौधों के दुश्मन हैं।

  • बगीचे के चारों तरफ आप तार की जाली लगा सकते हैं।
  • फलों और सब्जियों को आप नेट से या जाल से ढकें।
  • बगीचे की समय पर सफाई करते रहें।
  • टूटे फल, सब्जियां और पत्ते हटाते रहें, गिलहरियों को भोजन तलाशने में समस्या होगी।
  • गेंदा, लेवैंडर,नास्टर्टियम और मैक्सिन मिंट जैसे पौधे लगाएं।

गार्डन में ये चीज लटकाएं (hang this thing in the garden)

  1. आप अपने गार्डन में नकली उल्लू, सांप रख सकते हैं।
  2. शिकारी जानवरों की आवाज करने वाले यंत्र लाकर टांगे।
  3. एल्यूमीनियम फॉयल या पुराने सीडी को पेड़ों से लटकाएं।
  4. गिलहरी को चमकीली चीजों से और तेज आवाज से डर लगता है।

गार्डन में इन चीजों का करें छिड़काव (Spray these things in the garden)

  • पानी में अमोनिया मिलाकर छिड़के, गिलहरी इसकी गंध से नफरत करती है।
  • आप कुत्ते या बिल्ली के पेशाब को बगीचे में छिड़क सकते हैं।
  • ऐसा करने पर गिलहरी खतरा भांप जाएगी और आना छोड़ देगी।
  • आप किसी अन्य उत्पाद का छिड़काव करते हैं, तो पौधों को नुकसान हो सकता है।

ये भी है जरुरी- 

Aparajita care-अपराजिता में डालें ये तीन चीज, हजारों की संख्या में आएंगे फूल

Butterflies in Garden: तितलियों का स्वर्ग! गार्डन में तितली अट्रेक्ट करने के लिए करें ये काम

ये भी है जरुरी- Snail in the Garden- 5 होममेड तरीकों से गार्डन में घोंघे आने पर लगाएं रोक

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *