Sapota plant-हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके गार्डन में पौधों की भरमार हो। बहुत से लोग नर्सरी से प्लांट (plants from nursery) खरीदकर लाते हैं। ऐसे लोग भी हैं, जो पौधों पर खर्चा करना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि इन लोगों को पौधों लगाने का शौक होता है।
आप भी इसी कटेगरी में आते हैं, तो आज हम आपको चीकू का पौधा (sapota plant) कटिंग से लगाने का तरीका बताएंगे। लेख में बताए तरीके के अनुसार आप चीकू की कटिंग लगाते हैं, तो बिना खर्च के 20 दिन में आपका पौधा तैयार हो जाएगा।
कटिंग से लगाएं चीकू का पौधा (Plant sapota from cuttings)
फ्रूट प्लांट (fruit plant) लगाना लोगों को काफी भाता है। थोड़ी सी केयर में आपको आर्गेनिक खाने को मिल जाते हैं। इससे आपकी हेल्थ भी ठीक रहती है। आप नर्सरी से जब फ्रूट प्लांट खरीदते हैं, तो थोड़ा महंगा मिलता है।
नीचे हम कटिंग से चीकू लगाने का तरीका आपको सूझा रहे हैं। बता दें कि नर्सरी में भी इसी प्रकार कटिंग से पौधे तैयार किए जाते हैं। इन टिप्स को फॉलो कर कटिंग से पौधा तैयार करते हैं, तो ये जल्दी जड़ पकड़ लेता है।
कटिंग लेने का तरीका (method of taking cuttings)
- चीकू के पौधे की हेल्दी स्टेम लें।
- हल्की मोटी स्टेम आप लें।
- इसमें से एक्सट्रा टहनी और पत्ते हटा दें।
- स्टेम को नीचे से थोड़ा टेढा काटना है।
ये भी है जरुरी-कटिंग लेने से लेकर लगाने के बाद तक की सारी जानकारी, न सड़ेगी न सूखेगी जानिए
कटिंग पर लगाएं ये चीज (Apply this thing on cuttings)
- फगंस और बीमारी से बचाव जरुरी है।
- आप कटिंग पर नीचे कोलगेट लगा सकते हैं।
- एलोवेरा के टुकड़े काट लें।
- टुकड़े में आपको कटिंग को रोप देना है।
- ये नेचुरल रुटिंग हार्मोन है।
- इससे कटिंग जल्दी जड़ पकड़ लेती है।
ये भी है जरुरी-Gond Katira- इस घोल में डूबोए बीज और कटिंग गारंटी है जरुर लगेगी, जानिए
कटिंग लगाने का तरीका (method of planting cuttings)
- कोकोपीट, मिट्टी, रेत का मिश्रण तैयार करें।
- इस मिट्टी में आप चीकू की कटिंग रोप दें।
- ध्यान रहे एलोवेरा के टुकड़े समेत इसे रोपना है।
- गमले में जलनिकासी छेद होना जरुरी है।
- कटिंग को ऊपर से पॉलिथिन से कवर कर दें।
- इससे पौधे में ह्युमस बनेगी और जल्दी ग्रो होगा।
- ऐसा करने पर जड़ों को बाहर की हवा नहीं लगेगी।
ये भी है जरुरी-Avocado plant- गमले में एवोकाडो लगाने की ABC…, स्वाद और सेहत के साथ सजावट भी
कटिंग का ऐसे रखें ख्याल (Take care of cutting like this)
- कटिंग को सेमी शेड एरिया में रखें।
- हर रोज आपको पानी नहीं देना है।
- ज्यादा पानी से कटिंग खराब होगी।
- हफ्ते में 2-3 बार पानी दें।
- किसी पेड़ के नीचे इसे रख सकते हैं।
- लगाने के बाद इसके साथ छेड़छाड़ नहीं करनी है।
- 20-25 दिन में आपकी कटिंग से चीकू का पौधा तैयार होगा।
ये भी है जरुरी-
Sapota plant- अब 12 महीने चीकू से लदा रहेगा पौधा, जानिए कैसे
एक पत्ते से पान का पौधा उगाने की विधि, घर में उगाइए घर में खाइए
कटाई- छंटाई के बाद पत्तों और टहनियों का रियूज, फ्री में हजारों की बचत