WhatsApp Group Join Now

Gardening Tips-बागवानी करना किसी चुनौती से कम नहीं है। बागवानी करते समय कई प्रकार की परेशानियां आती हैं। बहुत बार छोटी-छोटी गलतियां हमारे पौधों का काल बन जाती है। बगीचे की केयर बहुत बारीकी से करनी पड़ती है। आज के इस लेख में कुछ ऐसी-ऐसी छोटी-छोटी बातों का जिक्र करेंगे, जिन पर ध्यान देना जरुरी है। चलिए जानते हैं वो कौन सी बातें है, जिसपर हमें सबसे पहले ध्यान देने की जरुरत होती है।

बागवानी में इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान

संक्रमण से पौधों को बचाएं (protect plants from infection)

s (80)

सबसे पहले आपको अपने पौधों को संक्रमण से बचाना है। पौधें बीमारी और कीटों से जल्दी संक्रमित हो जाते हैं। पौधों की पत्तियां पीली होकर नीचे गिर जाती है। जमीन पर पीली पत्तियां होकर गिर रही है, तो आप तुरंत हटा दें। कई बार नीचे गिर रही पत्तियों के कारण जमीन में कीड़े और फंगस लग जाती है। इस कारण से आपके पौधे भी संक्रमण का शिकार हो जाते हैं।

वाटरिंग समय पर करें (Do watering on time)

screen (78)

गर्मी ज्यादा पड़ रही है। ऐसे में आपको पौधों में वाटरिंग पर ध्यान देना है। सुबह के समय गहराई से पौधे में पानी दें। जहां तक संभव हो आप सिर्फ सुबह के समय ही पौधे में पानी दें। शाम के समय पानी देना पौधों में फंगस का कारण बन जाता है। रात के समय धूप नहीं होने की वजह से पत्तियों पर पानी रह जाता है और फंगस लग जाती है। इसलिए सुबह के समय आप पौधे में वाटरिंग करें।

प्रेशर से न डालें पानी (Do not pour water under pressure)

पौधों में बहुत बार प्रेशर से पानी दिया जाता है। आप ऐसा कर रहे हैं, तो करना बंद कर दीजिए। प्रेशर से पानी देना पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है। ज्यादा प्रेशर से जब हम पौधों को पानी देते हैं, तो ये गमले में या जमीन में गढ़्ढा कर देता है। इससे जड़ों को नुकसान पहुंचता है। कई बार पौधे की नाजुक पत्तियां भी इससे टूट जाती है।

गमला मिट्टी से पूरा न भरें (Do not fill the pot completely with soil)

आपको ध्यान रखना है कि गमले में ऊपर तक मिट्टी नहीं भरनी है। अगर आप गमला ऊपर तक मिट्टी से भर देंगे, तो पौधा जल्दी खराब होगा। गमले में थोड़ा स्पेस छोड़ना जरुरी है। गमले को पूरा मिट्टी से न भरें। थोड़ा खाली गमले को रखेंगे तो पानी भी अच्छे से पौधों को मिलेगा और कंपोस्ट भी डाल सकेंगे।

कंपोस्ट डालते समय बरतें सावधानी (Be careful while adding compost)

vermicompost-min

बहुत से लोग बिना बात के पौधों में खाद डालते रहते हैं। अगर आप ऐसा कर रहे हैं, तो बचें। ज्यादातर पौधे गलत खाद देने या फिर ओवरवाटरिंग से खराब होते हैं। हालांकि पौधों को पोषण की जरुरत होती है। सीमित मात्रा में आपको पौधों को पोषण देना है। खाद हमेशा ठंडे मौसम में ही देनी है। अगर आप दोपहर के समय खाद देते हैं, तो ये पौधों को जला देंगी। कंपोस्ट महीने में एक बार देनी है। खाद डालने के बाद पौधों में पानी दें।

पौधों को तेज धूप से बचाएं (protect plants from bright sunlight)

पौधों को तेज धूप से बचाना बहुत जरुरी है। अगर तेज धूप पड़ रही है, तो आप पौधों को शेड में रखें। गर्म हवाएं और धूप पौधों को जला देती हैं। आप छाया में पौधों को रख दें। हालांकि पौधों को सुबह और शाम की धूप मिलनी जरुरी है।

पौधों में नीम तेल का स्प्रे करें (Spray neem oil on plants)

सभी पौधों में नीम तेल का स्प्रे करें। ऐसा करने पर आपके पौधे संक्रमण से बच जाएंगे। कई बार पेस्ट अटैक आपके पौधों को खोखला कर देती है। ध्यान रखें नीम ऑयल का स्प्रे आपके पौधों के लिए आवश्यक है। आप पंद्रह दिन में इसका स्प्रे करें। आप पौधों की पत्तियों के निचले हिस्से को निगरानी से देंखे।

ये भी है जरुरी-

Weightless potting mix: टेरेस गार्डन के लिए तैयार करें हल्की, हेल्दी और सस्ती मिट्‌टी

हर्ब्स प्लांट के लिए जादुई फर्टिलाइजर

Fruit plants- बारिश में गमलें में ऐसे लगाएं ये रसीले फल

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *