लोगों को पौधे लगाने का शौक तो होता है लेकिन उनके पास पौधों का ख्याल रखने का वक्त नहीं होता है। पौधों की देखभाल में सबसे जरूरी काम पौधों को पानी देने का काम होता है। लेकिन कुछ लोग पौधों को बार बार पानी देने की परेशानी से बचना चाहते हैं । इसके साथ ही कहीं बाहर घूमने जाने पर भी पौधों को पानी देने की टेंशन होती है। अगर आप पौधों को बार-बार पानी देने के झंझट से मुक्त होना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।
पौधों को अब नहीं देना होगा बार-बार पानी
नारियल के छिलके आएंगे काम- Coconut peels will be useful
बिना पानी के पौधों को हरा भरा रखने के लिए आप नारियल के छिलकों का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसे में आप नारियल के छिलकों को पानी में भिगोकर रख दें। पौधों की मिट्टी पर इन नारियल के छिलकों को बिछा दें। इन्हें अच्छे से पानी में भिगों दें। गीले नारियल से मिट्टी सूखेगी नहीं। मिट्टी में लंबे समय तक नमी बनी रहेगी।
घास की मल्चिंग करें- mulch the grass
लंबे समय तक पानी देने से बचने के लिए मल्चिंग करना अच्छा विकल्प है। इसके लिए गीली घास, फूस, कोकाेपीट, बगीचे के सूखे पत्ते आदि काम आ सकते हैं। किसी भी चीज से मिट्टी को ढका जा सकता है। इन्हें गीला कर देने पर ये लंबे समय पर मिट्टी में नमी बनाकर रखते हैं। ऐसे में बार-बार पानी डालने की आवश्यकता नहीं होती है।
वाटरिंग ग्लोब या उल्टी बोतल का उपयोग करें – Use Watering Globe or down bottle
पौधों में बार-बार पानी देने की परेशानी से बचने के लिए वाटरिंग ग्लोब अच्छा विकल्प है। यह नया गार्डनिंग टूल है। इसमें पानी भरकर पौधों में लगाने से यह थोड़ा-थोड़ा पानी पौधों में निकालता रहता है। यदि किसी के पास वाटरिंग ग्लोब नहीं है तो वह किसी भी प्लास्टिंक की बोतल में पानी भरें। बोतल के ढक्कन में बारीक छेद करें। उसमें धागा फंसा दें और इस बोतल को गमले में रख दें।
वाटर क्रिस्टल – Use Water Crystal
वाटर क्रिस्टल में पानी अवशोषित करने की अच्छी क्षमता होती है। ये रंग बिरंगी जैली की तरह होती हैं। इन्हें गमलों में डालकर यदि पौधों को पानी दिया जाए तो यह पानी को अवशोषित कर लेती हैं। धीरे धीरे मिट्टी को देती रहती है।
ड्रिप सिस्टम का इस्तेमाल करें – Use Drip Irrigation
अगर गार्डन में पौधों की संख्या काफी ज्यादा हो चुकी है तो ड्रिप इरीगेशन सिस्टम लगा लेना चाहिए। इससे आपको पौधों में घंटों पानी लगाने में व्यर्थ नहीं करने होंगे।
इसे भी पढ़ें- पौधों के तत्काल पोषण के लिए तैयार करें वर्मीकम्पोस्ट टी
इसे भी पढ़ें- Banana Water: पौधे की ग्रोथ अचानक रुक गई तो दें केले का पानी, बढ़ेगें दुगनी तेजी से
NOTE: अगर आप इस लेख में दिए गए टिप्स को फोलो करते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि ये टिप्स आपके कितना काम आए। इसके साथ ही अगर आपके पास इससे भी अच्छा कोई टिप्स है तो जरूर बताएं। ताकि आपके सुझाव अन्य गार्डनिंग लवर तक पहुंच सकें।