WhatsApp Group Join Now

Jade Plant- जेड प्लांट जिसे हर कोई लगाता है। घर के लिए ये प्लांट काफी शुभ माना गया है। जेड प्लांट(Jade Plant) की मोटी और गहरे रंग की पत्तियां भी सुंदर होती है। बोनसाई रुप देने के लिए टोपरी बनाने के लिए इसको लगाया जाता है। आपके घर में भी जेड प्लांट है और बिना बात के पत्ते पीले करने शुरु कर दिए हैं, तो ये उपाय अपनाएं।

जेड प्लांट(Jade Plant) को धन को आकर्षित करने वाला बताया गया है। ये आसानी से ग्रो होने वाला पौधा है। आप चाहते हैं कि आपका जेड प्लांट मुरझाए नहीं, हमेशा हरभरा रहे, तो आप इस आर्टिकल पर एक नजर दौड़ा सकते हैं। गर्मी में इस पौधे के पत्ते छोटे हो जाते हैं। जानिए जेड प्लांट के मुरझाने और पत्ते पीले (leaves yellow)होने का कारण और बचाव के बारे में।

जेड प्लांट के पत्ते पीले होने का कारण(Reason for yellowing of leaves of Jade Plant)

जेड प्लांट अपनी शुभता और कम केयर के चलते लोगों की पहली पसंद है। ये काफी अच्छा हाउसप्लांट है, जिसे ज्यादा केयर की जरुरत नहीं है। इसका मतलब ये नहीं कि बेचारे को आप एक कोने में छोड़ दें और पूछे ही नहीं। आप कभी-कभी इसका हालचाल पूछ लेंगे, तो सही रहेगा। वरना ये भी नाराज हो जाएगा और कुछ न कुछ संकेत देने लगेगा। नीचे कुछ सुझाव बताए गए हैं, जो आपके जेड प्लांट को पीला होने से बचाएंगे।

ज्यादा पानी देना है कारण(The reason is to give more water)

जेड प्लांट की पत्तियां पीली हो रही हैं, तो आप इसको पानी पिला-पिला कर इसको मार रहे हैं। जेड प्लांट को ज्यादा पानी नहीं चाहिए है। गर्मियों में दो से तीन दिन में इसे अच्छे से पानी पिलाएं। सर्दियों में हफ्ते तक इसको पानी की जरुरत नहीं है। अगर आपके गमले में गुड़ाई करने के बाद नीचे तक गीली मिट्टी है, तो ये ओवरवाटरिंग का संकेत है। जेड प्लांट अपनी पत्तियों में पानी स्टोर करके रखता है।

धूप नहीं मिलने की वजह से(due to lack of sunlight)

हर पौधे के लिए थोड़ी-थोड़ी मात्रा में धूप जरुरी है। अगर आप जेड प्लांट को बिल्कुल ऐसी जगह रखे हुए हैं, जहां रोशनी का नामोनिशान नहीं है, तो ये गलत है। इसको धूप पसंद है। आप इसको फिल्टर्ड धूप(filtered sunlight)दे सकते हैं। सुबह-सुबह कुछ घंटो की धूप जेड प्लांट को जरुर दिखाएं। 6 से  इंच के गमले में आसानी से ग्रो होता है।

मौसम में परिवर्तन के कारण(due to change in weather)

जेड प्लांट की ग्रोथ रुक जाने का कारण मौसम में परिवर्तन होना भी होता है। मौसम में अचानक हुआ बदलाव से पौधे की पत्तियां पीली होती है। पत्तियां टूटकर गिरने लगती हैं। इसलिए ये पौधा तापमान के बदलने के चलते ग्रोथ को रोक देता है। तापमान में उतार-चढाव होने पर इसका विशेष ख्याल रखें।

जेड प्लांट पर कीटों का आक्रमण होना(Insect attack on jade plant)

जेड प्लांट पर कई प्रकार के कीट आक्रमण कर देते है। मीलीबग्स, पाउडरी म्युड(Powdery Mildew)इसको काफी नुकसान पहुंचाते हैं। आपका पौधा पत्तियां पीली कर रहा है, तो कीट इसका कारण हो सकते हैं। आपको पौधे की निगरानी करनी है और घरेलू तरीके से कीटों को दूर भगाना है। आप नीम ऑयल का स्प्रे भी कर सकते हैं।

पौधे में पोषक तत्वों की कमी(lack of nutrients in plants)

गर्मी के मौसम में सभी पौधों में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। ये जल्दी -जल्दी अपना भोजन बनाना शुरु करते हैं। जिसके चलते इनमें पोषक तत्वों की कमी होती है। मिट्टी भी इस मौसम में एल्काइन हो जाती है। प्लांटस की रुट पौधे के सभी हिस्सों को पूरी तरह से पोषित नहीं कर पाती है। इसलिए इसका खास ख्याल रखें।

नाइट्रोजन की कमी(Nitrogen deficiency in plants)

हरे पत्तों वाले पौधों को नाइट्रोजन की ज्यादा जरुरत होती है। ये ऐसा पोषक तत्व है, जो पौधे को मिलने से पतियां हरी और बड़ी होती है। नाइट्रोजन की कमी पौधों में होगी, तो पत्तियां पीली होनी शुरु होगी और छोटी हो जाएगी। जेड प्लांट में ऐसा होना मतलब नाइट्रोजन की कमी है।

जेड प्लांट के लिए चायपत्ती की लिक्विड फर्टिलाइजर(Tea Leaf Liquid Fertilizer for Jade Plant)

चायपत्ती में काफी मात्रा में नाइट्रोजन होता है। जब आपको लगे की आपके जेड प्लांट ने पत्तियां पीली करनी शुरु कर दी हैं, तो आप चायपत्ती की लिक्विड फर्टिलाइजर इसे पिलाएं। इसमें फॉस्फोरस, पोटेशियम की मात्रा भी होती है। चायपती की लिक्विड फर्टिलाइजर (Liquid Fertilizer)बनाने के लिए आपको 200 मीलीलीटर पानी में आधा चम्चम चायपत्ती डालनी है और 6-7 घंटे के लिए छोड़ देना है।

7 घंटे बाद आपके पास जेड प्लांट के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर रेडी है। ये आप जेड प्लांट को पिलाएं। इसका प्रयोग छानकर आपको करना है। मिट्टी को थोड़ा एसिडिक ये बनाती है, जिससे पौधा अच्छे तरीके से पोषण प्राप्त कर लेता है। मिट्टी में डालना भी इसको सही रहता है। आप जेड प्लांट में गर्मियों के मौसम में ये फर्टिलाइजर डाल सकते हैं।

ये भी है जरुरी-

Jade Plant-सौभाग्य लाने वाले जेड प्लांट का गर्मियों में ऐसे रखें ख्याल

Jade Plant- भावनात्मक रुप से साथ देता है जेड प्लांट, इस तरीके से लगाएं

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *