WhatsApp Group Join Now

जब कोरोनावायरस की चपेट में आकर लोग दम तोड़ रहे थे, कितने प्रवासी मजदूर अपना घर छोड़कर गांव के लिए पैदल ही रवाना हो गए थे। ये कहानी उन प्रवासी मजदूरों की है जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी, रहने-खाने के जिनके पास पैसे नहीं बचे और वह अपने पूरे परिवार को लेकर रातोरात गांव के लिए पैदल निकल गए।

रिलीज हुआ ‘भीड़’ का टीजर

https://www.youtube.com/watch?v=cDaZf16Qr7M

अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ इसी कहानी को बयां करती नजर आने वाली है। फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है। ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके आप टीज़र देख सकते हैं । टीजर देखने से ही आपको समझ आ जाएगा कि आखिर सड़कों की सच्चाई क्या थी और हम तक क्या पहुंचाई गई। रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी देखकर शायद दिल पसीज जाए।

रियल लाइफ बेस्ड है फिल्म भीड़

Anubhav Sinha Directed film "Bhid" Teaser out
Anubhav Sinha Directed film “Bheed” Teaser

सोशियो पॉलिटिकल थ्रिलर ‘भीड़’ में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर जो टीजर शेयर किया गया है, उसके कैप्शन में लिखा है कि हम कहानी बता रहे हैं उस वक्त की बंटवारा देश में नहीं, बल्कि समाज में हुआ था। ‘भीड़’ एक ऐसी कहानी है जो देश के सबसे डार्केस्ट टाइम को बयां करती है। फिल्म थिएटर्स में 24 मार्च को रिलीज होने वाली है।

इसे भी पढ़ें-  मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

टीजर में कुछ मोनोक्रोम स्नैपशॉट्स, उन जगहों के जहां लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर नजर आ रहे हैं और सड़कों पर पैदल चलते दिखे।भीड़ की भीड़ इकट्ठी होकर अपने गांव के लिए रवाना रही । हजारों की तादाद में लोग एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र का बॉर्डर पार कर अपने घर जाते दिख रहे हैं। फिल्म का वॉइसओवर आशुतोष राणा ने किया है।

वॉइसओवर में आवाज कहती सुनाई दे रही है, “एक ऐसा वक्त जिसने देश को जड़ों से हिला कर रख दिया था। बंटवारा, 2020 में.” टीजर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा लोगों पर सैनिटाइजर छिड़कते देखा जा सकता है। पानी की तरह लोगों पर सैनिटाइजर का छिड़काव हो रहा था।

फिल्म का ज्यादातर शूट लखनऊ में हुआ है। अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने मिलकर इस फिल्म के प्रोडक्शन को संभाला है। फिल्म में भूमि पेडनेकर एक डॉक्टर की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। वहीं, राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाई देंगे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *