WhatsApp Group Join Now

शादी हर लड़की का ख्वाब होता है और इस दिन वो सबसे खूबसुरत दिखना चाहती है। सुंदर दिखने के लिए ब्युटीपार्लर में महीनों पहले ही जाना शुरू कर देती हैं। मंहगे-मंहगे उत्पाद यूज करती हैं ताकि वो सबसे सुंदर दिखें। लेकिन ब्यूटीशियन की थोड़ी सी लापरवाही और आपकी अनदेखी आपके लिए मंहगी पड़ सकती है। दरअसल कर्नाटक की एक दुल्हन का ब्यूटी पार्लर से आते ही मुंह सूज गया जिसके बाद दुल्हे ने भी शादी करने से इंकार कर दिया।

कर्नाटक के अरसिकेरे शहर में एक युवती की शादी थी और उसने हर्बल ब्यूटी पार्लर से अपना ब्राइडल मेकअप करवाया। ब्यूटीशियन ने नए तरह का मेकअप दुल्हन को दिखाया और उसे करवाने की सलाह दी। दुल्हन ने सुंदर दिखने की होड़ में हामी भर दी और नतीजा ये हुआ है कि आईसीयू में भर्ती होना पड़ा। दुल्हन ने बताया कि नए तरह के प्रोडक्टस के इस्तेमाल से उसके चेहरे पर एलर्जी हो गई और पूरा चेहरा सूज गया और काला पड़ गया।

नहीं है ईयबड्स से साफ करने की जरूरत, हमारे कानों की सुरक्षा करता है मैल

अलग दिखने के चक्कर में लड़कियां नए-नए प्रोडक्टस ट्राई करती है बिना ये जाने की उनके साईड इफैक्ट भी है। बहुत से लोगों को मेकअप से एलर्जी हो जाती है ये एक आईवी एलर्जी है। ये एलर्जी सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट जहां लगा हुआ होता है उसी हिस्से को प्रभावित करती है। बहुत से ऐसे सौदंर्य उत्पाद है जो स्कीन एलर्जी करते हैं। इसलिए हमेशा अपनी स्कीन को ध्यान में रखकर ही मेकअप या चेहरे पर कोई ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *