WhatsApp Group
Join Now
मां की दर्दभरी कहानी कर देगी इमोशनल
फिल्म इंडस्ट्री में रोजाना नई नई फिल्में बनती हैं और रिलीज होती हैं लेकिन फिल्म की स्टोरी फिल्म को सुपर डुपर हिट करती है। रानी मुखर्जी एक बार फिर एक जबरदस्त कहानी लेकर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं। मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे इस फिल्म की कहानी एक मां के बारे में है, जो जबरदस्ती छिन गए अपने बच्चों को सरकार के हाथों से वापस लेने के लिए एक बेहद लंबी और इमोशनल लड़ाई लड़ती है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें जरूर नम हो जाएंगी।
ऊपर वीडियो पर क्लिक करके आप इसका ट्रेलर भी देख सकते। कहानी है एक बंगाली परिवार की जो नॉर्वे में रहता है। यहा रहती है देबीका चटर्जी जो दो बच्चों की मां हैं। देबीका अपने बच्चों से बेहद प्यार करती है। उनका ख्याल रखती हैं और उनकी हर जरूरत को पूरा करती हैं। लेकिन बिना किसी से पूछे, किसी को बताए एक दिन उनके बच्चों को अचानक चाइल्ड सर्विसेज वाले उठाकर ले जाते हैं। मिसेज चटर्जी उनकी गाड़ी के पीछे भागती रह जाती हैं, लेकिन बच्चों को छुड़ा नहीं पातीं। यहीं से शुरू होती है उनकी अपने बच्चों को वापस पाने की जद्दोजहद और सरकार की उनसे लड़ाई।
17 मार्च 2022 को रिलीज होगी
फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की कहानी असली जिंदगी की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में रानी के साथ एक्टर जिम सरभ, नीना गुप्ता और अनिर्बान भट्टाचर्या हैं। इस इमोशनल फिल्म को डायरेक्टर आशिमा छिब्बर ने बनाया है और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। रानी की नई फिल्म सिनेमाघरों में 17 मार्च 2022 को रिलीज होगी।
WhatsApp Group
Join Now