Soil preparation method- फूल वाले पौधे लगाना सबको पसंद है। हर कोई चाहता है कि उसका गार्डन हमेशा हराभरा रहे। गार्डन को हराभरा रखना चाहते हैं, तो जरुरत मिट्टी तैयार कैसे करनी है, इस बारे में जानने की है। आप फूल वाले पौधों के लिए अच्छी मिट्टी का चयन करेंगे, तभी बड़े और ज्यादा मात्रा में फूल खिलेंगे।
इस लेख में हम जानते हैं कि फूल वाले पौधों के लिए हमें किस प्रकार अच्छी और उपजाऊ मिट्टी तैयार करनी है। ऐसी मिट्टी हमें तैयार करनी है, जिसमें पौधे लगाने से गार्डन फूलों से महक जाएं। चलिए बिना देर किए गार्डन के लिए मिट्टी तैयार करने का तरीका जानते हैं।
फूल वाले पौधों के लिए मिट्टी तैयार(Soil prepared for flowering plants)
- आपको अच्छी जलनिकासी वाली उपजाऊ मिट्टी तैयार करनी है।
- आप सरसों की खली,नीम केक, सेंड या प्लाईट,वर्मीकुलाईट और कोकोपीट मिलाएं।
- आपको संतुलित मिट्टी का चयन करना है।
- अच्छी रूट ग्रोथ के लिए मिट्टी ढीली और भुरभुरी होना बहुत जरूरी होती है।
- मिट्टी के पीएच स्तर को जानना फूल वाले पौधों को लगाने से पहले जानना जरुरी है।
- अधिकतर फूल वाले पौधे 6.0 से 7.0 पीएच स्तर वाली मिट्टी में अच्छी ग्रोथ करते हैं।
- आप सॉइल टेस्टिंग किट का इस्तेमाल करके मिट्टी का पीएच लेवल जाँच लें।
- मिट्टी में सभी पोषक तत्वों को मिलाकर इसको संतुलित करना जरुरी है।
ये खाद मिट्टी में मिलाएं(Mix this fertilizer in the soil)
- कोकोपीट – 20%
- गोबर खाद – 20%
- नीम केक – 10%
- मस्टर्ड केक – 10%
- वर्मीकम्पोस्ट – 20%
- वर्मीकुलाइट – 10%
- सेंड या पर्लाइट – 10%
अच्छी मिट्टी तैयार करने के लिए अन्य चीजों का प्रयोग(Prepare good soil like this)
- आप उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद चुनें। गोबर की खाद ज्यादा पुरानी हो, तो बेस्ट है।
- कार्बनिक पदार्थ जोड़ने के लिए किचिन वेस्ट का इस्तेमाल करें।
- कोकोपीट, सूखे पत्तों की खाद, सड़ी खाद डालें।
- बेहतर जल निकासी के लिए पर्लाइट या वर्मीक्यूलाइट को मिट्टी में शामिल करें।
- नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम से युक्त खाद मिट्टी में मिलाएं।
- आप बोनमील का इस्तेमाल फूलों की बढ़ोतरी के लिए करें।
- पीएच स्तर बढ़ा है तो इसे कम करने के लिए नींबू जैसे कार्बनिक पदार्थों का प्रयोग करें।
- पीएच स्तर कम है, तो सल्फर का उपयोग करना सही रहता है।
- इस तरीके से मिट्टी तैयार कर इसे पॉट में भरें और इसमें सुंदर-सुंदर फूलों के पौधे लगाएं।
मिट्टी को हल्का बनाना जरुरी(It is necessary to make the soil light)
- टेरेस गार्डनिंग के लिए मिट्टी का हल्का होना बहुत जरुरी है।
- ऑर्गेनिक खाद मिलाकर मिट्टी तैयार करें, तो ये हल्की होगी।
- मिट्टी में एयर सर्क्युलेशन बेहतर बनाकर आप मिट्टी को हल्का करें।
- अच्छी जल निकासी प्रदान करके और जैविक खाद पदार्थ डालकर मिट्टी को हल्का बनाएं।
- मिट्टी पूरी तरहे से ड्रैनेज होगी, तो जड़े नहीं गलेंगी।
ये भी है जरुरी- Plant care- तेज हवा से पौधों को बचाने के लिए ये आसान टिप्स अपनाएं
ये भी है जरुरी-Hibiscus care- घरेलू तरीके से गुड़हल पर से हटाएं सफेद कीड़े और चींटियां
ये भी है जरुरी-Flowering plants- गर्मी में फूल वाले पौधों की केयर करने के जरुरी टिप्स
ये भी है जरुरी-Seaweed fertilizer: ये फर्टिलाइजर डालते ही सब्जियों से भर जाएगा किचिन गार्डन
ये भी है जरुरी-Jade Plant- भावनात्मक रुप से साथ देता है जेड प्लांट, इस तरीके से लगाएं
ये भी है जरुरी-summer vegetables-सब्जियों के बीज लगाने के लिए बेहतरीन टिप्स
ये भी है जरुरी-hard pruning- हार्ड प्रूनिंग कैसे होती है और पौधों के लिए क्यों जरुरी है, जानिए
ये भी है जरुरी-चीकू के पौधे पर नहीं आ रहा है फल, तो करें ये काम
नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है, कमेंट करके जरुर अपनी राज दीजिए। आप किसी अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क भी कर सकते हैं। इस प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ।