WhatsApp Group Join Now

Plant care- बागवानी सब करते हैं, लेकिन एक आध लोग ही सफल हो पाते हैं। जी हां आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा है। बागवानी में सफल होना या असफल होना आप पर निर्भर करता है। पहली बार में किसी कार्य में आप असफल हो सकते हैं, लेकिन बार-बार नहीं। बागवानी में भी ऐसा ही फंडा है। आप बागवानी में सफल होना चाहते हैं, तो एक दो बार असफल होना कोई बड़ी बात नहीं है।

बागवानी में सफल होने के लिए जरुरी है आपके गार्डन में लगे फूलों के पौधे फ्लावरिंग करते रहें। आपके गार्डन में लगे फूलों वाले पौधों में फूल खिलेंगे और महकेंगे तभी तो पड़ोसियों का जानकारी होगी कि आप बागवानी में सफल हो रहे हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनके माध्यम से आप पौधों से ज्यादा फूल ले सकते हैं। 

फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए टिप्स (Tips to increase the number of flowers)

संतुलित उर्वरक पौधों को दें (Give balanced fertilizer to plants)

close-up-of-purple-crocus-flowers-united-kingdom-uk-royalty-free-image-1674159456

आपको पौधों पर शानदार फ्लावरिंग हो इसके लिए जरुरी है आप एनपीके का प्रयोग करें। ये संतुलित उर्वरक है, जो पौधों में डबल फायदा पहुंचाता है। इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम संतुलित मात्रा में होता है। ये तत्व पौधे में फूल लाने के लिए जरुरी है।  आप 10-10-10 या 15-15-15 जैसे NPK अनुपात वाले उर्वरक का उपयोग कर सकते हैं।

जैविक उर्वरकों का करें  प्रयोग (Use organic fertilizers)

बहुत से लोग हैं, जो फूलों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए कैमिकल युक्त खादों का प्रयोग करते हैं। कुछ दिनों तक तो ये खाद आपको अच्छा रिजल्ट देती हैं। कुछ दिन बाद मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को ये खत्म कर देती है। आपका पौधा बेजान इससे हो जाता है। इससे बढ़िया है आपको बेहतरीन रिजल्ट के लिए जैविक उर्वरकों पर भरोसा जताना चाहिए। गोबर की खाद, सीवीड, वर्मीकंपोस्ट, नीम खली, सरसों खली, बोनमील आपके पौधों के लिए प्रर्याप्त हो अच्छी खाद है। 

खाद नहीं है तो किचिन वेस्ट का करें प्रयोग (If there is no compost, use kitchen waste)

Composting kitchen waste

अगर आपके पास जैविक खाद का कोई स्रोत नहीं है, तो किचिन वेस्ट आपके लिए बेस्ट है। आप पौधों में तमाम प्रकार की ये खाद नहीं डाल पाते हैं, तो आपके किचिन में आपके पौधों के लिए सबसे अच्छी खाद है। आप प्याज के छिलकों की केले के छिलकों की लिक्विड फर्टिलाइजर बना पौधों को दें। आप दाल का पानी, चावल का पानी और आलू उबालने के बाद बचा पानी पौधों को दें। किचिन वेस्ट से आप बढ़िया खाद तैयार कर सकते हैं। 

पौधों में डाले ये सूक्ष्म पोषक तत्व (Add these micronutrients to plants)

  • बोरॉन फूलों के परागण और बीज उत्पादन के लिए जरुरी है।
  • आप पत्तियों पर स्प्रे या मिट्टी में मिलाकर बोरॉन का उपयोग करें।
  • मैग्नीशियम क्लोरोफिल उत्पादन के लिए जरुरी पोषक तत्व है। 
  • पत्तियों पर स्प्रे या मिट्टी में मिलाकर मैग्नीशियम का उपयोग कर सकते हैं।

ज्यादा फूल लेने के लिए अन्य टिप्स (Other Tips to Get More Flowers)

  1. पौधों को धूप दिखानी जरुरी है। 
  2. पौधों में नियमित रुप से पानी दें, लेकिन जलभराव न होने दें। 
  3. पौधों की बीमारियों और कीटों से सुरक्षा करें। 
  4. प्रूनिंग और पिंचिंग से आप बेहतर फूल ले सकते हैं। 
  5. मुरझाए फूलों, पत्तियों और टहनियों को हटा दें। 

ये भी है जरुरी-

Gardening tips- गार्डन को ऐसे बनाएं सुंदर, जानिए कौन सा कबाड़ कैसे यूज करना है

Monsoon fertilizer: मानसून में पौधों की जड़ों में डालें ये ‘सीक्रेट’ खाद, होगी बंपर फ्लावरिंग

tomato plant-रेनी सीजन के टमाटर लगाने की जानकारी, 1 ग्रो बैग में ऐसे लगाएं 15 पौधे

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *