Whatsapp पर भेजे गए मैसेज अब 15 मिनट तक एडिट हो सकेंगे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसका ऐलान किया। ये फीचर यूजर्स के लिए रॉल आउट होना शुरू हो गया है। अगले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स को ये फीचर मिल जाएगा। एडिट करने के लिए मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना पड़ेगा। इसके बाद मैन्यू में आए एडिट ऑप्शन पर क्लिक कर मैसेज में चेंज किया जा सकेगा।
कैसे करें मैसेज को एडिट?
सबसे पहले मैसेज को एडिट करने के लिए आपको मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना होगा।
अब आपको एडिट का ऑप्शन नजर जााएगा, जहां आप Edit कर सकते हैं। जैसे ही आपका मैसेज एडिट होगा। वहां एडिटेड का टैग आ जाएगा। आसान भाषा में समझें तो अगर आप किसी को मैसेज भेज कर उसे एडिट करते हैं तो उस शख्स को पता लग जाएगा कि आपने मैसेज को एडिट किया है। लेकिन वो यह नहीं पता कर पाएगा कि आपने क्या मैसेज भेजा था। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने कहा है कि इस फैसले से यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उसके पास ऑप्शन होगा कि वह 15 मिनट तक अपने मैसेज को एडिट कर सके।
मैसेज भी रहेंगे सेफ
व्हाट्सएप ने प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए लॉक चैट (Lock Chat) फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स की प्राइवेट चैट्स हमेशा सेफ रहेंगी, यानि कि अगर आप अपनी किसी प्राइवेट चैट को लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए लॉक का फीचर मिलेगा। इससे पहले यूजर्स केवल वॉट्सऐप को ही लॉक कर पाते हैं। इसे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए खास पेश किया गया है।
व्हाट्सएप का इतिहास
व्हाट्सएप (whatsapp) का आविष्कार साल 2009 में Brain Acton और Jan koum ने किया था। Brain Acton और Jan koum पहले Yahoo के सर्च इंजन में कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर काम करते थे। दोनों ने याहू में करीब 20 सालों तक अपनी सेवाएं दी। दोनों ने याहू को सितंबर 2007 मे छोड़ दिया था और दोनों अमेरिका चले गए। दोनों ने 24 फरवरी 2009 को अमेरिका के कैलिफोर्निया में व्हाट्सएप (whatsapp) का अविष्कार किया। साल 2011 में व्हाट्सएप (whatsapp) में ग्रुप चैट का फीचर दिया गया। साल 2014 में व्हाट्सएप (whatsapp) को फेसबुक ने खरीद लिया। अभी फिलहाल व्हाट्सएप (whatsapp) के मालिक मार्क जुकरबर्ग है। जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप (whatsapp) को 19 विलियन डॉलर में खरीदा था।
भारत सबसे बड़ा मार्केट
व्हाट्सएप (whatsapp) का सबसे बड़ा मार्केट भारत है। भारत मे करीब 90 करोड़ लोग व्हाट्सएप (whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप (whatsapp) का जाल अभी फिलहाल 182 देशों मे फैला हुआ है। इसके अलावा चीन, ईरान, यूएई, क्यूबा के यह बैन है।