हर रिश्ता खुबसूरत होता है। बस उसको निभाने वाला होना चाहिए। शादी एक ऐसा रिश्ता है जिसमें अगर सुख शांति न हो तो पूरी लाइफ बर्बाद हो जाती है। बहुत बार कपल के दिमाग में बहुत सारे नकारात्मक विचार आने लगते हैं। बहुत सारे रिश्ते तो टूटने की कगार पर आ जाते हैं। कुछ रिश्तों का बोझ लोग ढोते रहते हैं, जिनमें खुशी बिल्कुल भी नहीं होती। कुछ लोग बच्चों की वजह से अपने झूठे रिश्तों को निभाते हैं। लेकिन आपस में रोज लड़ाई झगड़े होने से बच्चों पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि रिश्तों को निभाने के लिए दिमाग में ये चीज लानी बिल्कुल भी सही नहीं है।
बातचीत बंद करना
सबसे पहले आपको अपने पार्टनर से बातचीत कभी बंद नहीं करनी है। आप दोनों का कितना ही बड़ा झगड़ा हुआ हो। किसी भी रिश्ते के लिए ये जरुरी है कि आपस में बातचीत होती रहे। बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिनकी आपस में लड़ाई हो जाती है तो वो बातचीत बंद करने के साथ-साथ एक दूसरे के काम करने भी छोड़ देते हैं।
आपको ये गलती नहीं करनी है। आपको अपने पार्टनर के साथ लड़ाई होने के बाद भी बातचीत जारी रखनी है। आप दोनों आपस में बात करते रहेंगे तो आपको रिश्ता बेहतर बनेगा। ये विचार आप अपने दिमाग से निकाल दें कि आपको नाराजगी में उनसे बातचीत बंद कर देनी है।
ये भी पढ़े-बच्चों को मोह से नहीं प्यार से सींचने की है जरुरत
तुलना करना
आप भी अगर ये गलती कर रहे हैं तो ये आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है। आपको अपने पार्टनर की तुलना न तो खुद के साथ करनी है और न ही किसी और के साथ। हर किसी का अपना स्वभाव होता है। चीजों को देखने का नजरिया अलग होता है। इस दुनिया में सबकी सोच अलग-अलग है। हमें ये बात हमेशा ध्यान में रखनी है। किसी का लाइफ पार्टनर परफेक्ट नहीं होता। हर किसी में कोई न कोई कमी होती है। कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है। और हम किसी को परफेक्ट बना भी नहीं सकते।
हमें अपने पार्टनर की तुलना बिल्कुल भी नहीं करनी है। उसको जैसा है वैसा स्वीकार करे। ये सोच आपके रिश्ते को खत्म होने से भी बचाएगी और आपके रिश्ते में लड़ाई झगड़े को भी खत्म करेगी। आपको कभी ज्यादा गुस्सा आ रहा है तो आप मेडिटेशन कर सकते हैं। अपने दिमाग में हमेशा सकारात्मक विचार लेकर आए।
ये भी है जरुरी-हेल्दी रिश्ते के लिए ये टिप्स अपनाएं, नहीं होगी अनबन
हर रोज झगड़ा करना
बहुत सारे लोग हर रोज बिना बात के झगड़ा करने लगते हैं। ऑफिस से आने के बाद एक हस्बैंड अपनी पत्नी पर सारी भड़ास निकालने की कोशिश करता है तो वही पत्नी भी घर की सारी टेंशन अपने पति को सुनाने लगती है।बहुत बार बिना बात की लड़ाई दोनों के बीच होती है। इसका मतलब ये नहीं है कि आपका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है या आपका पार्टनर आपके साथ नहीं रहना चाहता।
बहुत बार टेंशन की वजह से ये सब होता है। ऐसे में एक को सावधानी बरतनी है सामने वाला अगर गुस्से में है तो आपको शांत रहना है और उसको शांत करवाने का प्रयास करना है। आप उसके सामने बोलकर उसके गुस्से को और बढ़ाने का काम करते हैं। इसलिए आपको उस समय चुप रहना है। शांत होने पर आप अपने पार्टनर को आसानी से समझा सकते हैं।
ये भी पढ़े-मासिक धर्म को लेकर महिलाओं में फैले हैं ये मिथ
ये भी है जरुरी-यादों को संजोने का जरिया बना ट्रे गार्डन, घर में बनाए 50 बगीचे
ये भी है जरुरी-नारी बगावत क्यों नहीं कर पाती, जानिए