WhatsApp Group Join Now

Bonsai-बागवानी में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट लोग करते हैं। बोनसाई पौधों की बेहद सुंदर कला है। दरअसल ये बौना पौधा आप कह सकते हैं। बोनसाई आर्ट है, जो हर किसी के बस की बात नहीं। बोनसाई पौधे बहुत सुंदर लुक देते हैं। आप बोनसाई तैयार कर रहे हैं या करना चाह रहे हैं, तो एक नजर लेख पर घुमा सकते हैं। 

क्या है बोनसाई (what is bonsai)

bonsai-tree-japanese-green

बोनसाई किसी बड़े पौधे का छोटा रुप है। लोग कई पौधों से बोनसाई तैयार करते हैं। बरगद, आम, पीपल आदि पौधों को बोनसाई रुप देना काफी चलन में है। आप घर में बोनसाई तैयार करना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप बोनसाई तैयार कर सकते हैं और इनका ख्याल बेहतर रख सकते हैं। 

बोनसाई बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें (Keep these things in mind while making bonsai)

  • जिस पौधे का बोनसाई तैयार करना चाहते हैं, उसको बीज से लगाएं। 
  • बोनसाई के लिए आपको चौड़े मुंह वाले गमले लेने हैं। 
  • पौधे की समय पर कटाई करते रहें, इसको ज्यादा बढ़ने नहीं देना है। 
  • तीन फीट तक बोनसाई का आकार होता है ये ध्यान रखें। 
  • पौधे की रिपॉटिंग समय पर करनी जरुरी है। 
  • इस पौधे को ज्यादा पोषण की जरुरत होने वाली है ये ध्यान रखें। 
  • बोनसाई प्लांट के लिए मिट्टी आप नर्सरी से खरीदें तो ज्यादा बेहतर है। 
  • जिस पौधे को बोनसाई रुप दे रहे हैं, उसके लिए उचित जलवायु का ख्याल रखें। 
  • पौधे की मिट्टी आपको सूखने नहीं देनी है। नमी खत्म होने पर इसमें पानी डालें। 
  • आप पौधे के आधार पर पानी की मात्रा ज्यादा या कम कर सकते हैं। 

बोनसाई के लिए मिट्टी ऐसे करें तैयार (Prepare soil for bonsai like this)

बोनसाई प्लांट की मिट्टी मोटी है इस बात का ख्याल आपको रखना है। मिट्टी में सूक्ष्म पोषक तत्वों का होना जरुरी है। बोनसाई ज्यादा पोषण की मांग करते हैं। आप मिट्टी बेहतर तरीके से तैयार करेंगे तो आपका बोनसाई प्लांट अच्छा चलेगा। 

मिट्टी को घर में तैयार करने के लिए मिट्टी की मात्रा 15%, गोबर की खाद 10%, नीम की खाद 3%,रेत 10 % आपको लेनी है। इसमें आप ईंट के कुछ टुकड़े, कच्चे कोयले के कुछ टुकड़े अच्छे से महीन करके मिलाने हैं। इसके बाद इसको छलनी से छान लें। इसके बाद आप चौड़े मुंह वाले गमले में इसको भरें और पौधा लगाएं। 

इन पौधों को दें बोनसाई रुप (Give these plants bonsai form)

bonsai-plant-japan-maple-culture-preview

बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होता है कि किन पौधों को बोनसाई रुप दें। जो पौधे विशाल आकार के होते हैं, इन्हें आप छोटा आकार दे सकते हैं। आमतौर पर किसी भी प्लांट को आप बोनसाई रुप दे सकते हैं। ये एक आर्ट है, जो किसी पौधे के साथ की जा सकती है। 

बरगद, गुल्लर, चीड़, पीपल,आम,अनार, नींबू,संतरा जैसे पौधों को आप बोनसाई आकार दे सकते हैं। फूलों के पौधों को जैसे बोगनवेलिया आदि को भी ये लुक दिया जा सकता है। सजावटी पौधे जैसे जेड का बोनसाई बना सकते हैं। 

ये भी है जरुरी-

छत पर पीवीसी पाइप में उगाएं सब्जियां, कम जगह में ज्यादा पैदावार

Eggshell fertilizer: अंडों के छिलकों को बेकार न समझें, गार्डन में करते हैं औषधि का काम

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *