WhatsApp Group Join Now

गार्डनिंग का सबसे बड़ा दुश्मन है मिलीबग (mealybug)। जो पौधे का पूरा रस चूस लेते हैं। जिसके बाद पौधा ग्रो नहीं कर पाता है। अमूमन सभी गार्डनर इस समस्या से जूझते हैं। कई तरकीब भी अपनाते हैं। साथ ही कैमिकल का छिड़काव करते हैं।
लेकिन हम आपको मिलीबग से छुटकारा पाने का आसान तरीका बताएंगे। जिसमें आप बिना पैसा खर्च किए 5 मिनट में मिलीबग को गार्डन से दूर भगा देंगे।

क्या है मिलीबग (what is mealybug)

मिली बग को आसान भाषा में रसीले कीट भी कहा जाता है। यह पौधे का पूरा रस चूस लेते हैं। यह कच्ची कलियां, पत्तियां व फूलों को खाना पसंद करते हैं। यह छोटा सफेद रंग का कीड़ा होता है। यह काफी नरम खाल का होता है। यह पौधे को पूरी तरह कमजोर बना देेते हैं। पौधे पर पीले रंग का चिपचिप पदार्थ भी छोड़ते हैं। जिसपर चींटियां आकर लगती है।

Mealybug_PNr°0447
Mealybug (Pseudococcidae)

पौधे पर मिलीबग के नुकसान (Damage of mealybug on plants)

  • यह पौधे को कमजोर कर देता है
  • वायरस को फैलाता है
  • चिपचिपा पदार्थ छोड़ता है
  • इससे चींटियां बढ़ती हैं
  • पत्तियों को काट लेता है
  • पौधे पर फूल नहीं खिलते हैं
  • पत्तियां पीली हो जाती हैं
  • पौधे का विकास रुक जाता है।

मिलीबग भगाने के तरीके (Ways to get rid of mealybugs)

4 बूंद कैरोसिन की डालें

मिली बग को खत्म करने में नीम ऑइल के प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है। लेकिन इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि जल्दी ही मिली बग नष्ट हो जाए तो इसके लिए आप आधा लीटर पानी में चार बूंदें कैरोसिन की डालें। इस पानी को 12 घंटे के लिए छोड़ दें। अब इसका पौधे पर स्प्रे करें। 5 मिनट के अंदर ही सभी मिलीबग गिर जाएंगे। यह काफी कारगर उपाय है। नर्सरी में इसी तरह पौधेां को मिलीबग से बचाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें-Leaf curl disease- मिर्च में पत्ती मरोड़ रोग से बचाव, जानिए कैसे बरतनी है सावधानी

सरसों का तेल और सर्फ डालें

  • एक बोतल में एक लीटर पानी लें।
  • इसमें एक चम्मच सरसों का तेल डालें
  • एक चम्मच सफ डालें
  • एक इनो (ENO) डालें
  • इनो का प्रयोग सरसों का तेल घोलने के लिए किया है
  • पौधों पर इसका स्प्रे करें।

Leaf curl disease- मिर्च में पत्ती मरोड़ रोग से बचाव, जानिए कैसे बरतनी है सावधानी

ध्यान रखने योग्य बातें

मिली बग पर कैरोसिन अधिक प्रभावी है। क्योंकि कैरोसिन मिलीबग की चमड़ी को फाड़ देता है। जिससे मिलीबग नष्ट हो जाते हैं। लेकिन इसका अधिक प्रयोग न करें। पानी में सिर्फ 4 बूंदे डालें। सीधे कैरोसिन न डालें। इससे पौधा जल सकता है।

इसे भी पढ़ें- Rainlily-रेनलिली पर हेवी ब्लूमिंग का सीक्रेट, डालनी है ये फर्टिलाइजर

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *