घर की इन सस्ती चीजों से बढ़ेगी मिर्च की पैदावार ️
WhatsApp Group Join Now

Chilli plant care-मिर्च का प्रयोग तो हर घर में होता है। सब्जी में मिर्च, सलाद में मिर्च और हरी मिर्च की चटनी तो भूख और बढ़ा देती है। जैसे तैसे लोग जगह बनाकर मिर्च तो अपनी छत, बालकनी,आंगन या कहीं भी लगा ही लेते हैं।

आज हम आपके लिए मिर्च के पौधे पर जानकारी लेकर आए हैं। कई बार मिर्च के पौधे पर आए अनगिनत फूल झड़ने लगते हैं। बहुत बार मुरूडिया रोग लिफ्ट कर्ल वायरस का जो अटैक हो जाता है, वो भी मिर्च के पौधे को खत्म कर देता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए गजब के टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके पौधे को मिर्च से भर देगा।

इस कारण पौधे पर नहीं लगती मिर्ची

आपके पौधे पर बहुत बार मिर्ची नहीं लगने का कारण हो सकता है इसमें फर्टिलाइजर न डालना। मिर्च के पौधों में आपको समय-समय पर खादों का छिड़काव करना होता है। सही समय पर सही खाद नहीं देने की वजह से पौधे पर फूल और फल नहीं बनते हैं।

इसके अलावा जब मिर्च के पौधे पर फूल आ रहें होते हैं, तो आपका अधिक मात्रा में पानी देना नुकसान कर देता है। मिर्च के पौधे को फूल आने पर कम पानी की जरुरत होती है। ज्यादा पानी इसके सभी फूलों को गिरा देगा। इसलिए फूल आने पर मिर्च के पौधे में जरुरत के हिसाब से कम पानी दें।

मिर्च के पौधे पर ज्यादा फ्रूटिंग के लिए डालें ये फर्टिलाइजर

मिर्च का पौधा लगाने पर भी इसपर जब मिर्च नहीं लगती, तो बड़ा जी दुखी होता है। मेहनत के बाद फल नहीं मिलने पर बुरा लगना स्वभाविक है। आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, मिर्च के पौधे से ज्यादा मिर्ची आपको कैसी लेनी है और इसमें क्या डालना है इसकी डिटेल में जानकारी नीचे हैं, पढ़िए। 

1.मिर्च के पौधे में डालें लस्सी यानि छाछ

buttermilk-dessert-1475009_1280

आप चाहते हैं कि आपका मिर्च के पौधे पर दमदार तरीके से मिर्च लगें और एक ही पौधा लंबे समय तक आपको मिर्च देता रहे, तो आपको इसमें छाछ डालनी होगी। लस्सी तो हर घर में मिल जाती है।

आप जब इस पौधे में लस्सी का छिड़काव करते हैं, तो मरुडिया रोग भी खत्म हो जाता है। बता दें कि मिर्च के पौधे में छाछ डालना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इससे पौधे का विकास अच्छा होता है।

2.मिर्च के पौधे में डालें ह्युमिक सीक्रेट की बूंदे

आप मिर्च के पौधे में ह्युमिक सीक्रेट की एक दो बूंद एक गिलास पानी में मिलाकर दीजिए। इसमें पोटाश की मात्रा अच्छी होती है। पौधों के विकास और जड़ों के विकास के लिए ये अच्छी फर्टिलाइजर है। अगर पौधे पर फूल आ रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल मत कीजिए और पौधे की गुड़ाई भी मत कीजिए।

ये भी जरुर पढ़ें-

Cold compost- 3 ठंडी लिक्विड खाद गर्मी में पौधों को लू लगने से बचाएंगी

lotus plant-10 टिप्स की मदद से बालकनी में लगाएं कमल का पौधा

Brinjal care-कौन सा कीट, कौन सा इलाज: बैंगन के पौधों की पूरी सुरक्षा

Tulsi care- तुलसी को गर्मी की तपिश से ऐसे बचाएं और डालें ये खाद

Neem leaves-गार्डन के लिए जादुई उपहार है नीम की पत्तियां, जानिए लाभ

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *