WhatsApp Group Join Now

A gardener’s calendar: हम इस बात से सहमत हैं कि बागवानी रॉकेट साइंस नहीं हैं। लेकिन बागवानी को वैज्ञानिक तरीके से करना भी जरूरी है। इससे आपका काम आसान होगा, गार्डन हराभरा और खूबसूरत होगा। गार्डन को सुंदर बनाने के लिए हमें गार्डन में कुछ जरूरी काम हर महीने करने चाहिए। क्योंकि हम जानते हैं कि आपके जीवन की व्यस्त जीवनशैली में गार्डन के लिए टाइम निकालना टास्क है।

इस लेख में हम आपको 5 ऐसे जरूरी काम बताएंगे जिन्हें महीने भर में एक बार करना जरूरी है। 

गार्डन में हर महीने किए जाने वाले 5 काम(A gardener’s calendar)

  • ड्रिनेज होल खोलना
  • खरपतवार हटाना
  • मृत टहनियों को काटना
  • जैविक कीटनाशक का छिड़काव
  • जल सुविधाओं को सुधारना

ड्रिनेज होल खोलना(opening drainage holes)

गमलों में उचित जलनिकासी के लिए छेद किए जाते हैं। जिसकी वजह से गमले से अतिरिक्त पानी निकलता रहता है। लेकिन कभी-कभी ये छेद मिट्‌टी या जड़ों से बंद हो जाते हैं। जिसकी वजह से पानी बाहर नहीं निकल पाता है। ऐसे में गमले में पानी भरा रहता है तो जड़ों के सड़ने की संभावना होती है। इससे पौधा मर जाता है। इसलिए हमें महीने भर के भीतर गमलों के ड्रिनेज होल को साफ करने की जरूरत है। 

मृत टहनियों को हटाना(removing dead branches)

गार्डन में समय-समय पर पौधों पर टहनियां सूखती रहती हैं। कई बार यह सामान्य प्रक्रिया होती है। कई बार पौधों को बीमारी लगने या पोषक तत्वों की कमी होने पर ऐसा होता है। ऐसे में इन टहनियों को पौधों से अलग करना जरूरी है। अगर हम इन टहनियों को नहीं हटाते हैं तो पौधा अपनी पूरी ऊर्जा इन टहनियों को जिंदा करने की कोशिश में लगा देता है। ऐसे में पौधों से इन टहनियों को काट दें। 

जैविक कीटनाशक का छिड़काव(spraying organic pesticides)

Garlic-for-Pest-Control-Garlic-Spray

जरूरी नहीं कि आपके गार्डन में कीटों का अटैक होने पर ही आप कीटनाशक का छिड़काव करें। आपको हर महीने जैविक कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए। इससे पौधों पर कीटों को अटैक होने की संभावना भी खत्म हो जाती है। लेकिन याद रखें सिर्फ जैविक कीटनाशक का ही छिड़काव करें। इसमें अदरक लहसुन का लिक्विड या नीम ऑइल आदि शामिल है। 

खरपतवार हटाना(weed removal)

खरपतवार हटाना मुख्य कामों की सूची में शामिल है। गार्डन में बहुत से पौधों के नीचे ही अनचाहे पौधे भी उगते हैं। जो आपके पौधों के भाेजन को खत्म करने का काम करते हैं। यानि हमें गमलों में से खरपतवार को हटाना जरूरी है। महीने भर में एक दिन ऐसा निश्चित करें जब आप गमलों से खरपतवार को हटाएंगे। 

जल सुविधाओं को बेहतर बनाना(improving water facilities)

गार्डन में जल सुविधाओं को बेहतर होना जरूरी है। कई बार पाइप खराब होना, सभी पौधों तक पानी न पहुंचना आदि सामान्य समस्याएं हैं। इसके साथ ही गार्डन के कई हिस्सों में पानी जमा होने की समस्या हो जाती है। नालियों पर पत्ते जमा हो जाते हैं। जिसकी वजह से गार्डन में पानी रुकने की संभावना होती है। ऐसे में हमें एक महीने के भीतर इन सभी व्यवस्थाओं को देखना चाहिए। महीने भर के भीतर गार्डन को एक बार पूरी तरह साफ करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें-

वीडियो में देखे गार्डन को सुंदर बनाने के टिप्स

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *