Mogra care- मोगरा प्लांट काफी सुंदर होता है। बागवानी करने वाले इसे अपने गार्डन में जरुर जगह देते हैं। मोगरा के फूल काफी सुगंधित होते हैं। आस पड़ोस में इसकी महक फैल जाती है।
मौसम सर्दी का है। इसमें कुछ पौधों की देखभाल अलग तरीके से करनी जरुरी होती है। आप अपने गार्डन को सुंदर और सभी पौधों को जीवित देखना चाहते हैं, तो कुछ खास तरीके से कुछ खास पौधों की केयर कीजिए।
आज का ये लेख मोगरा प्लांट को लेकर है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की सर्दियों के मौसम में हमें मोगरा प्लांट की स्पेशल केयर कैसे करनी है? इस मौसम में थोड़ी सी देखभाल आपके प्लांट को हेल्दी रखने में मदद करेगी।
सर्दियों में मोगरा प्लांट की केयर करने के टिप्स
सर्दियों के मौसम में भी आप मोगरा की भिन्नी-भिन्नी खुशबू का आनंद ले सकते हैं। बस आपको थोड़ी सी देखभाल इस प्लांट की करनी है। तुलसी, गुलाब, मोगरा इन पौधों को सर्दियों में थोड़ी केयर चाहिए होती है।
प्लांट के लिए धूप है जरुरी
- सर्दियों में पौधों को धूप बहुत जरुरी है।
- मोगरा प्लांट को सर्दियों में प्रर्याप्त धूप में रखें।
- 5-6 घँटे की धूप पौधे के लिए जरुरी है।
पानी की होती है जरुरत
- कई लोग कम जरुरत समझकर बिल्कुल पानी नहीं देते हैं।
- ध्यान रखें ज्यादा नहीं, लेकिन हल्का पानी पौधे में जरुरी है।
- ज्यादा पानी भी पौधे की जड़े सड़ा सकता है।
- हफ्ते में 1-2 बार पानी दे सकते हैं।
तापमान का रखें ख्याल
- तापमान का ध्यान रखना जरुरी है।
- ज्यादा ठँडा तापमान पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है।
- ज्यादा ठँड है, तो मोगरे को बाहर न रखें।
ये भी है जरुरी-Grow Mogra from Leaf: पत्तियों से मोगरा उगाने का बेहतरीन तरीका, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
ज्यादा खाद न डालें
- गर्मियों में मोगरा प्लांट को ज्यादा खाद चाहिए।
- सर्दी के मौसम में ज्यादा खाद न दें।
- आप महीने में एक बार खाद दे सकते हैं।
- महीने में जैविक खाद दें।
ये भी है जरुरी-Mogra-ये चीज डाली है, तो मोगरा पर बंपर फ्लावरिंग 100 % होगी
सर्दियों में प्रूनिंग न करें
- इस मौसम में पौधे की प्रूनिंग न करें।
- वसंत के बाद इसकी छंटाई आप कर सकते हैं।
कीटों से बचाव
- सर्दी में कम कीट मोगरे प्लांट पर लगते हैं।
- आपको प्लांट पर कीट दिखाई देते हैं, तो नेचुरल उपाय करें।
- नीम ऑयल का स्प्रे आप कर सकते हैं।
- नियमित रुप से पौधे की जांच करते रहे।
ये भी है जरुरी-मोगरा के लिए मानसून वाली खाद, 1 मुट्ठी डालने पर रिकार्ड तोड़ फ्लावरिंग
टिप्स
- गमले में आप लगा रहे हैं, तो जलनिकासी का प्रबंध करें।
- मिट्टी को हल्की और उपजाऊ रखें।
- पौधे को नियमित रुप से साफ करें।
- पतियां पीली पड़ रही है या गिर रही है, तो पानी ज्यादा है।
- कम धूप की वजह से भी ये समस्या होती है।
ये भी है जरुरी-Grow carrots-तुरंत गार्डन में उगा लें ये हेल्दी सब्जी, A to Z जानकारी
Mogra plant- मोगरा पर दोबारा फूल नहीं आ रहे हैं, तो डालें 1 रुपये की चीज
मोगरा में डाल दें ये एक चीज, आएंगे हजारों खुशबूदार फूल