WhatsApp Group Join Now

Apply mogra from leaf– पौधे उगाने का शौक बहुत से लोगों को होता है। बहुत से लोग हैं, जो नर्सरी से नए प्लांट खरीदकर लाते हैं। बहुत से लोग कटिंग से नए पौधे लगाते हैं। ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं, जो आस पड़ोस से प्लांट की कटिंग चोरी कर लगाते हैं।

अब जिन पौधों के फूल लुभावनी महक देते हैं, वो चोर कर लगा लें तो क्या जाता है। आपका गार्डन महक से भर जाएं इसके लिए आपको मोगरा (Mogra) लगाना है। आज हम जानते हैं पत्तियों से पौधे को ग्रो करने का सबसे बेहतरीन तरीका।

मोगरा प्लांट (Mogra Plant)

मोगरा प्लांट के बारे में हर कोई जानता है। हर कोई इसकी सौंधी सुंगध पर फिदा होता है। हमने पहले भी कई लेख मोगरा प्लांट पर आपके साथ सांझा किए हैं। बहुत से लोग प्लांट लगाना चाहते हैं, लेकिन कटिंग मिल पाना मुश्किल होता है।

पड़ोसी कटिंग देते नहीं है और हमारे घर में प्लांट लगता नहीं है। ऐसा कई लोगों के साथ होता है। आज हम आपकी इस मुश्किल का हल करने वाले हैं। आपको किसी से कटिंग मांगने की जरुरत नहीं। बस आपको एक पत्ता तोड़कर लाना है। चलिए नीचे जानते हैं पत्ती के माध्यम से मोगरा लगाने का आसान तरीका।

पत्ती से मोगरा लगाने का आसान तरीका (Easy way to apply mogra from leaves)

ज्यादातर लोग बीज या कटिंग से मोगरा प्लांट लगाते हैं। बता दें कि पत्ती से इस प्लांट को लगाना काफी आसान है। पत्ती से प्लांट लगाना ज्यादा कारगर साबित होता है बजाए कटिंग और बीज के। 40 से 50 दिनों के भीतर आपकी पत्तियां जड़े बनाना शुरु कर देती हैं। पत्ती से प्लांट लगाना बेहद आसान और कारगर साबित हुआ है।

  • सबसे पहले आपको किसी पौधे से स्वस्थ पत्तियों को तोड़ना है।
  • आप किसी गमले या डिस्पॉजल में इनको लगा सकते हैं।
  • 30 प्रतिशत गार्डन की मिट्टी और 70 प्रतिशत रेत आपको लेना है।
  • जिसमें आप पत्तियां लगा रहे हैं, उसमें मिश्रण को भर दें।
  • आप पत्तियों से किसी भी मौसम में पौधे को ग्रो कर सकते हैं।
  • आपको पत्ते का निचला हिस्सा मिट्टी में दबा देना है।
  • पत्ते लगाने के बाद भरपूर पानी इनको देना है।
  • पत्ते लगे गमले में नमी बनाए रखनी है।
  • सीधा धूप में इस गमले को रखने से बचें।
  • सर्दियों का समय है तो प्लास्टिक पन्नी से इनको कवर कर दें।
  • बारिश का मौसम है तो तेज बारिश से इनको बचाएं।
  • ध्यान रखना है,लगाने के बाद पत्तियों को हिलाना डुलाना नहीं है।
  • 50 दिनों में आप भरपूर पानी इसमें दें और धीरे-धीरे पत्तियों को निकालें।
  • पत्तियां जड़े निकाल लेगी और आपको अलग गमले में इनको लगा देना है।

ये भी है जरुरी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *