Terrace Gardening-बागवानी में मिट्टी का खास ख्याल रखने की जरुरत है। मिट्टी का चुनाव बहुत अहम प्रक्रिया है। आप सोच रहे है कि किसी भी मिट्टी में पौधे लग जाते हैं, तो गलत है।
हेल्दी मिट्टी आपके पौधों के लिए जरुरी है। मिट्टी अच्छी और पोषक तत्वों से भरपूर होगी, तभी आप बागवानी में सफल हो पाएंगे। आज का ये लेख टेरेस गार्डन के लिए मिट्टी कैसे तैयार करनी है इसपर आधारित है।
टेरेस पर आपको सोच समझकर गार्डनिंग करनी होती है। इसमें सबसे जरुरी मिट्टी का चुनाव है। मिट्टी हल्की रखनी बहुत जरुरी है। चलिए जानते हैं टेरेस गार्डनिंग के लिए आपको किस प्रकार की मिट्टी तैयार करनी है?
ये भी है जरुरी-डिस्पोजल कप में उगाएं लहसुन, हैरान कर देगा तरीका
Weightless potting mix: टेरेस गार्डन के लिए तैयार करें हल्की, हेल्दी और सस्ती मिट्टी
टेरेस गार्डनिंग के लिए मिट्टी (soil for terrace gardening)
पौधा का मरना या जीना आपकी मिट्टी पर निर्भर करता है। मिट्टी या खाद सही होगी तो गार्डन लहलहा उठेगा। इसके विपरित अगर मिट्टी का चुनाव गलत है, तो गार्डन उजड़ने में देर नहीं लगेगी।
ये भी है जरुरी-Tips for Hibiscus- गुड़हल के लिए ये सीक्रेट टिप्स कोई नहीं बताएगा
अमरुद के पौधे की जड़ में 1 बार डालें ये खाद, फ्रूटिंग देख होश उड़ जाएंगे
ऐसी मिट्टी तैयार करें (prepare such soil)
- कार्बनिक पदार्थों से भरपूर मिट्टी तैयार करें।
- छत के लिए पॉटिग सॉइल को सही माना जाता है।
- टेरेस गार्डनिंग के लिए वर्मीकंपोस्ट का इस्तेमाल करें।
- इसके इस्तेमाल से पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है।
- कोकोपीट का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
- टेरेस गार्डनिंग के लिए मिट्टी बहुत हल्की होनी चाहिए।
- आप पत्तों से बनी खाद डालकर इसमें पौधे उगाएं।
- किचिन वेस्ट, कार्डबोर्ड आदि गमले में सड़ाएं।
- कुछ दिनों बाद ये भुरी रंग की तैयार हो जाएगी।
- इसमें आप पौधे लगा सकते हैं।
- पानी इकट्टा आपको गमले में नहीं होने देना है।
- छत पर भारी गमले रखने से बचना है।
- पानी निकलने का बंदोबस्त सही होना जरुरी है।
ये भी है जरुरी-Flowering plants- फूलों के पौधे में कीजिए खास ट्रीटमेंट, लहलहा उठेगा गार्डन
Rose plant-1 बार ये उपाय करें, पौधे की हर डाली पर लगेंगे गुलाब
राजा से रंक बना सकते हैं ये पौधे, घर से आज ही हटाएं
Vegetables- सितंबर में उगने वाली 40 सब्जियों की लिस्ट, जल्दी लगाएं