WhatsApp Group Join Now

Rice Husk-बागवानी में तरह-तरह के प्रयोग बागवानों द्वारा किए जाते हैं। जिन चीजों को हम बेकार समझकर फेंकते हैं, बागवान उनसे ही कलाकारी कर देते हैं। अक्सर आपने चावल की भूसी को बेकार समझा होगा। राइस मिलिंग के दौरान चावल की भूसी प्राप्त होती है।

इस भूसी को व्यर्थ समझने की भूल आप भी कर रहे हैं, तो ये लेख पढ़े। आज हम आपको चावल की भूसी को गार्डन में कैसे अलग-अलग तरीके से आप प्रयोग कर सकते हैं, इसकी जानकारी देंगे। 

चावल की भूसी कैसे है उपयोगी? (Benefits of Rice Husk)

  • जल निकासी, जल धारण क्षमता में सुधार करती है। 
  • ये वायु संचार में सुधार करने का टिकाऊ जुगाड़ है।
  •  ये नॉन-टॉक्सिक और बायोडिग्रेडेबल होते हैं। 
  • चावल के छिलकें विघटित होने पर मिट्टी को पोषित करते हैं। 
  • मिट्टी की उर्रवता शक्ति को बढ़ाने में ये हेल्प करता है। 

गार्डन में चावल की भूसी (Benefits of Rice Husk in the Garden)

आर्गेनिक खाद बनाएं (make organic fertilizer)

s (98)

  1. पौधों को पोषण देने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
  2. खाद बनाने के लिए चावल की भूसी का प्रयोग करें।
  3. ये सस्ता और टिकाऊ विकल्प है।
  4. किचिन वेस्ट में चावल की भूसी मिलाकर कंपोस्ट बनाएं।
  5. आप अन्य आर्गेनिक सामग्री के साथ इसे मिलाकर यूज करें। 

बीज बोने के लिए प्रयोग करें (helps in seed germination)

what-does-sowing-seeds-mean-1701872891

  1. चावल की भूसी बीज अंकुरित करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
  2. अच्छा ड्रेनेज और एरिएशन प्रदान करता है।
  3. इसके प्रयोग से स्वस्थ बीज अंकुरण को बढ़ावा मिलता है।
  4. सीडलिंग ट्रे में भूसी भरकर बीज बोएं।
  5. भूसी को आप नम रखें,लेकिन इसमें पानी का भराव नहीं होने देना। 

मल्च के रुप में प्रयोग करें (rice husk for mulch)

  • अक्सर बागवान पौधों की मल्चिंग करते हैं।
  • गर्मी में पौधों को नमी देने का ये बेस्ट तरीका है।
  • मल्च के तौर पर चावल की भूसी प्रयोग करें।
  • खरपतवार बढ़ने से ये रोकती है।
  • साथ ही इसके प्रयोग से पौधों में नमी रहेगी।
  • पौधे के आसपास इसकी 2-3 इंच की परत बिछा सकते हैं। 

मिट्टी में मिलाएं (Soil prepared from rice husk)

  1. चावल की भूसी मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ाती है। 
  2. ये वायु संचार में सहायता करती है। 
  3. चावल की भूसी से पानी धारण की क्षमता बढ़ती है। 
  4. आप पौधे के लिए मिट्टी तैयार करें तो इसको मिलाएं। 
  5. चावल की भूसी को मिट्टी में 1:1 या 1:2 के अनुपात में मिलाएं।

ये भी है जरुरी-

मानसून में आसानी से गमले में उगा सकते हैं 10 मसाले, जानिए कैसे 

सावन में अपराजिता से बड़े और घने फूल लेने का राज, नर्सरी वाले ने बताया

इस तरह लगाएं पान की बेल, पत्ते हथेली से लंबे और चमकदार होंगे

Grow bags: अच्छे ग्रो बैग की पहचान के लिए इन दो बातों का रखें ध्यान

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *