WhatsApp Group Join Now

Banana peel fertilizer: पौधों को मजबूती देनी हो, अच्छी फ्लावरिंग चाहिए या फिर अच्छी फ्रूटिंग, इन सभी चीजों के लिए पौधों को पॉटेशियम की जरूरत होती है। पॉटेशियम पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। मिट्‌टी को अधिक उपजाऊ बनाने में पॉटेशियम कारगर है। पौधों को ऑर्गेनिक तरीके से पॉटेशियम की पूर्ति का सबसे अच्छा माध्यम केले के छिलके(Banana peel) हैं। इसके लिए अधिकतर लोग केले का लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार करते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो यह बहुत गलत स्टेप है। यह पौधों के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।

दरअसल केले के छिलकों में पोटैशियम, फॉसफोरस, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट व अन्य माइक्रो न्यूट्रिएंट्स शामिल होते हैं। बता दें कि इसमें 42% पोटैशियम पाया जाता है। यह पौधों के लिए वरदान साबित होते हैं। फूलदार व फलदार पौधों के लिए केले के छिलके की खाद सर्वोत्तम खाद होती है। लेकिन इसका गलत तरीका आपके पौधों पर भारी पड़ता है। इस लेख में हम केले के छिलकों का सही तरह से प्रयोग करने का तरीका बताएंगे। 

केले के छिलके का लिक्विड फर्टिलाइजर प्रयोग करना सही या गलत(Is it right or wrong to use banana peel liquid fertilizer?)

गार्डनिंग एक्सपर्ट सुरभि यादव का बताती हैं कि केले के छिलके का गार्डन में प्रयोग करना सही है। लेकिन इसका लिक्विड फर्टिलाइजर बनाना सही नहीं है। इससे पौधों में फंगस लग जाती है।उनका कहना है कि शुरुआत में उन्होंने केले के छिलके का लिक्विड फर्टिलाइजर ही तैयार किया था। लेकिन उनके कई पौधों को इससे फंगस लग गई। जिसके बाद से उन्होंने पौधों में केले के छिलके का लिक्विड फर्टिलाइजर डालना बंद कर दिया। इसकी जगह उन्होंने अन्य विकल्प बताए हैं। 

केले के छिलके की सूखी खाद करें तैयार (Prepare dry fertilizer from banana peel)

Banana peel fom organic bananas for tea

  • केले के छिलके का ड्राई पाउडर तैयार करें। 
  • सबसे पहले केले के छिलकों के छोटे पीस कर लें। ,
  • इन्हें थोड़ी देर के लिए धूप में रखें या छाया में रखें। 
  • दो से चार दिन में ये अच्छी तरह से सूख जाएंगे। 
  • इन्हें मिक्सी की मदद से पीस लें। 
  • आपके पास इसका ड्राई पाउडर तैयार है। 
  • 15 दिन के भीतर एक मुट्‌ठी पौधों में डालते रहें।

केले का बायो एंजाइम करें तैयार(Prepare banana bio enzyme)

  1. 100 ग्राम केले के छिलके लें।
  2. केले के छिलकों को टुकड़ों में काट लें।
  3. 10 ग्राम गुड़ लें। 
  4. एक लीटर पानी में केले के छिलके और गुड़ डाल दें। 
  5. एक प्लास्टिक की बोतल में मिश्रण को भरें। 
  6. तीन महीने तक बोतल में रखें। 
  7. दो से तीन दिन के अंतराल पर बोतल के ढक्कन को खोलते व बंद करते रहें। 
  8. तीन महीने बाद एक लीटर पानी में एक ढक्कन बायोएंजाइम डालकर पौधों में डालें। 

केले के छिलके का खाद करें तैयार(Prepare banana peel compost)

केले के छिलकों को एक कम्पोस्ट बिन में इकट्‌ठा करें। इसमें किचिन कम्पोस्ट या फिर ग्रीन पत्तों को डाल दें। कुछ ही दिनों में केले की खाद बनकर तैयार हो जाएगी। इसे पौधों की मिट्‌टी तैयार करने में प्रयोग करें। यह आसान तरीका है।

वीडियो देखें

इसे भी पढ़ें- 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *