WhatsApp Group Join Now

अग्रोहा।

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा की अध्यक्षता में योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा भी उपस्थित रहे। इस योग सत्र में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में योग प्रशिक्षकों श्रुति व दक्ष मिनोचा ने महाविद्यालय के 250 से अधिक चिकित्सक, एमबीबीएस व पैरामेडिकल विद्यार्थियों व स्टाफ को योग कराया।योग सत्र की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा ने कहा कि योग जीवन में संतुलन लाने का काम करता है और स्वास्थ्य देने के अतिरिक्त जीवन में सकारात्मकता और खुशियों का भी संचार करता है।

प्रतिदिन योग करने की अपील

उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और प्रयासों से ही हमारी पुरातन की इस सभ्यता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और पहचान मिली है। हमें इस परिपाटी को अपने जीवन में उतारते हुए जीवंत रखना होगा। उन्होंने कहा कि हमें इस वर्ष योग दिवस के विषय “वसुधैव कुटुंबकम्” को साकार करते हुए पूरे विश्व को साथ लेकर चलना होगा। डॉ अलका ने कॉलेज के विद्यार्थियों से योग को प्रतिदिन अपने जीवन में उतारने की अपील भी की।

वहीं महाविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा ने योग सत्र में आए विद्यार्थियों को योग को अपने दैनिक जीवन में ढालने के लिए प्रेरित किया और 10 दिन तक चले योग शिविर में लगातार योग्य अभ्यास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। इसी के साथ डॉ आशुतोष ने अग्रोहा मेडिकल में चल रहे दस दिवसीय योग शिविर का समापन भी किया।

ये रहे मौजूद

  • प्रोफेसर मोनिका जैन,
  • डॉ. सम्रता,
  • डॉ. अश्वनी,
  • डॉ. पवन अग्रवाल,
  • डॉ. शिक्षांक,
  • डॉ. प्रियंका,
  • डॉ. अभिषेक आचार्य,
  • डॉ. रजनीश,
  • योग प्रशिक्षक निर्मल कौशिक आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें लेमनग्रास

इसे भी पढ़ें- गर्मी में अपने पौधों को मरने से ऐसे बचाएं

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *