Jade plant-पौधे लगाना सबको अच्छा लगता है। बहुत से पौधों को घर में लगाना शुभ माना जाता है। मनीप्लांट, अपराजिता, जेड, गुड़हल आदि को सुख समृद्धि का प्रतीक माना गया है। बहुत से लोगों को जेड प्लांट से जुड़ी समस्याएं होती हैं। बहुत से लोगों के सवाल होते हैं, कि मिट्टी कैसे तैयार करें, पानी कितना दें? आज के इस लेख में जेड प्लांट से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान बताएंगे। चलिए जानते हैं जेड प्लांट के बारे में सारी जानकारी।
जेड प्लांट के लिए मिट्टी तैयार (Preparing the Soil for Jade Plant)
हर पौधे की ग्रोथ मिट्टी पर निर्भर करती है। आपका पौधा कितने दिन तक चलेगा ये मिट्टी पर डिपेंड करता है। आप जेड प्लांट लगा रहे हैं, तो आपको 30% मिट्टी में 30% रेत मिलानी है। मिट्टी ज्यादा चिकनी है, तो आप रेत ज्यादा मात्रा में मिला सकते हैं। उसके बाद आपने जितनी मिट्टी तैयार की है, उतनी ही खाद इसमें मिलानी है।
मिट्टी में आप सूखी गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप एक से दो ग्राम फंगीसाइड और एक से दो मुट्ठी नीम की खली मिला लें। उसके बाद तैयार मिट्टी को गमले में भरककर पौधा लगाएं। आप चाहें तो इसमें ईंट के छोटे-छोटे टुकड़े मिला सकते हैं। इससे जेड प्लांट में पानी नहीं रुकेगा।
जेड प्लांट में कितना पानी डालें (How much water to add to a jade plant)
कई लोगों का ये सवाल होता है कि जेड प्लांट में पानी कितना डालें। जेड प्लांट में पानी की मात्रा का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। अगर आप ज्यादा पानी डालेंगे तो ये मर जाएगा और कम डालेंगे तो भी ये मर जाएगा। जेड प्लांट के गमले की मिट्टी सूखने पर ही इसमें पानी डालें। जब आप पानी दें तो ये ध्यान रखें कि पानी ड्रेनेज हाल से बाहर आए।
बता दें कि अगर गमले में पानी निकासी नहीं हो रही है, तो जेड प्लांट खराब हो जाएगा। ज्यादा पानी इसकी जड़ो को गला देता है। इसकी पत्तियां झड़ने लगती हैं। मिट्टी गीली है, तो पानी न डालें। बारिश और सर्दी के मौसम में इस प्लांट को पानी न दें, तो ही बेहतर है। गर्मी में एक दो दिन छोड़कर पानी दें। ये पौधा तने और पत्तियों में पानी स्टोर करके रखता है।
जेड प्लांट की बढ़ोतरी कैसी होगी (How to grow a Jade plant)
बहुत से लोगों की समस्या ये भी होती है कि प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है। आपके घर में जेड प्लांट है, तो आपको इसे चार से पांच घंटे की धूप दिखानी है। पौधे की ग्रोथ के लिए धूप जरुरी है। आप इसको डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रुप से धूप में रख सकते हैं।
आपका पौधा सीधी धूप में है, तो रोज पानी दें। अगर इंडोर है, तो इसे कुछ देर धूप में रखें और मिट्टी सूखने पर पानी दें। किसी भी पौधे के लिए पानी और धूप जरुरी है। आपके गमले में पानी रुक रहा है, तो इसकी बढ़ोतरी रुक जाएगी। ड्रेनेज हाल की जांच समय पर करते रहें। इसमें दो महीने के अंतराल में गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट डालें। बता दें कि छह महीने में एक बार आप इसको खाद देंगे, तो भी ये बढ़ेगा।
प्रूनिंग करें (Perform pruning)
प्रूनिंग पौधे के लिए अहम है। आप पौधे की समय पर छंटाई करते हैं, तो ये अच्छी ग्रोथ पकड़ता है। छँटाई के दौरान जो कटिंग निकलती है, उससे आप अन्य पौधा तैयार कर सकते हैं। अच्छी मिट्टी तैयार कर कटिंग को लगा दें। इसको छाया में रखें और सूखने पर पानी दें। कुछ ही दिनों में ये हेल्दी प्लांट बन जाएगा।ई
जेड प्लांट का बारिश में रखें ख्याल (Take care of the jade plant in the rain)
ज्यादा पानी भी पौधों को नुकसान पहुंचाता है। बारिश का महीना शुरु होने वाला है।बारिश में जेड प्लांट की केयर आपको अच्छे से करनी है। ज्यादा बारिश है, तो आप इसे शेड में रखें। हल्की बारिश में आप इसे बाहर रख सकते हैं। अगर प्लांट की मिट्टी पहले ही गीली है, तो आप इसे बारिश आने पर खुले में न रखें। ध्यान रखें गमले की मिट्टी सूखी हो, तभी इसको बारिश में रखना है।
ये भी है जरुरी
Jade Plant-सौभाग्य लाने वाले जेड प्लांट का गर्मियों में ऐसे रखें ख्याल
Jade Plant- भावनात्मक रुप से साथ देता है जेड प्लांट, इस तरीके से लगाएं