WhatsApp Group Join Now

वानप्रस्थ सीनियर सिटीज़न क्लब ने आज सूर्यानगर के झोपड़ पट्टी क्षेत्र में 50- टी.बी ग्रस्त रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स बांटे।इन में सात वर्षीय परीक्षा और 76- वर्षीय सरला देवी भी शामिल थी। क्लब के महासचिव डाॅ. जे. के. डांग ने बताया कि प्रधानमंत्री निक्ष्य मित्रा योजना के अंतर्गत वानप्रस्थ संस्था अगस्त -2022 से टी.बी. ग्रस्त रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स बांट रहा है ।
आज सूर्यानगर में टी .बी . रोगियों को संबोधित करते हुए डाॅ. डांग ने कहा कि प्रधानमंत्री निक्ष्य मित्रा योजना के तहत देश को 2025 तक टी बी मुक़्त बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि दवाई और उपयुक्त पौष्टिक आहार लेने से आप की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ेगी और आप जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने मरीज़ों को समझाया कि घर पर अपने बर्तन अलग रखें और खांसी आने पर अपने मुँह पर कपड़ा बांध लें ताकि घर के और सदस्य इस रोग से बचे रहें। घर के बाक़ी सदस्यों की समय समय पर टीबी के लिए जांच करवाते रहें।

मरीजों को वितरित की जाने वाली सामग्री

इस प्रोग्राम में हर मरीज़ को 6 मास के लिए हर मास दो-डिब्बे प्रोटीन पाउडर, एक किलो गुड़, एक किलो भुने हुए चने, एक किलो चने, एक किलो बेसन, दो पैकेट न्यूट्रेला और हाथ धोने के लिए दो साबुन दिये जाते हैं।
इस अवसर पर टी. बी चैमियन 40- वर्षीय श्री मती रंजना एवं 30- वर्षीय राजवन्त को विशेष रूप से आम्त्रिंत किया गया ।श्रीमती राजवंत्त ने बताया कि चार साल पहले उनका धीरे धीरें वज़न कम होने लगा और 3-4 मास में 6-7 किलो वज़न कम हो गया और बुख़ार रहने लगा। टी .बी . हस्पताल से टेस्ट करवाने से मालूम हुआ कि उसे एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी ( Extra pulmonary TB ) है ।राजवंत ने छ: मास तक सही ढंग से दवाई और पौष्टिक आहार का सेवन किया । अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं , उनका दुबारा वज़न भी बढ़ गया है । अब यह दोनों टी बी चैंपियन के रूप में सुपोर्ट टी बी सरवाईवल नेट वर्क , हरियाणा (support TB survival Net work , Haryana ) एंजियो के साथ जुड़ी हुई हैं और टी बी मरीज़ों को समय पर दवाई और सही ख़ुराक लेने के लिए प्रेरित करती हैं। उनके साथ 30- टी बी चैम्पियन जुड़ चुके हैं।
इस अवसर पर डाॅ मुकेश- ज़िला टी. बी . आफ़िसर ने नि: स्वार्थ भाव से टी बी रोगियों को पौष्टिक आहार दे कर टी .बी . उन्मूलन में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के लिए वानप्रस्थ संस्था का आभार प्रकट किया । उन्होंने बताया कि तवानप्रस्थ संस्था को टी .बी . उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा करने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए नामित किया है । शीघ्र ही संस्था को हरियाणा राज भवन में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर क्लब की ओर से आर. आर. गोयल, डाॅ. सुरेंद्र गहलावत, डाॅ. इन्दु गहलावत, डाॅ. सुरेंद्र मोहन बहल, सुनीता बहल एवं डाॅ. पुष्पा खरब ने मरीज़ों को पौष्टिक आहार किट्स बांटे। उन्होंने टी. बी. मरीज़ों से उनके स्वास्थ्य और इलाज के बारे में बातचीत की और उनको दवाई और उचित खुराक लेने का आग्रह किया।
टी. बी. हस्पताल की ओर से बकलेश, जगत श्री एवं ओम प्रकाश वर्मा – बहुउदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगन बाड़ी के सदस्य अंजू , अनीता , आशा , सुनीता, शर्मिला , कैलाश, मीना एवं बंटी ने भाग लिया।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *