किसान और प्रकृति प्रेमी देश के वो जरूरी स्तम्भ हैं जो पेट भरने से लेकर हवा को सांस लेने योग्य बनाने की दिशा में काम करते हैं। इतना अवश्य है कि आधुनिकीकरण और तकनीक (Modernisation and technology) की दुनिया में इनके काम की अनदेखी की जाती है। लेकिन इन्हें डिजिटल मंच देने के लिए यूट्यूब चैनल यूनिक फार्मिंग प्रयासरत है। जिसपर किसानों के नए प्रयास, ऑर्गेनिक खेती, गार्डनिंग संबंधी वीडियो प्रसारित किए जाते हैं। यूनिक फार्मिंग की टीम सीधे ऑर्गेनिक खेती व नए प्रयोग कर रहे किसान, नेचर लवर्स, आर्युवैदिक और नेचरोपैथी एक्सपर्ट से संपर्क करती है व उनके सफल प्रयासों को बिना किसी का शुल्क लिए वीडियो के माध्यम से अन्य किसानों और आप तक पहुंचाया जाता है।
इन विषयों पर तैयार की जाती हैं वीडियो
- ऑर्गेनिक खेती
- खेती संबंधी तकनीक व यंत्र
- सफल किसान
- खेती पर नए प्रयोग
- किचिन गार्डनिंग
- नेचरोपैथी
- आयुर्वेद
- गार्डनिंग
- बोनसाई
- ऑर्गेनिक खाद
- स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
यूनिक फार्मिंग पर निशुल्क तैयार की जाती हैं वीडियो
यूनिक फार्मिंग चैनल वीडियो बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है। बशर्ते किसानों द्वारा ऑर्गेनिक फार्मिंग की जाती हो, नेचुरल प्रोडक्ट तैयार किए जाते हो, नेचर को बचाने की दिशा में काम किया जाता हो। नेचर को बचाने में प्रोत्साहन देने वाले लोगों के भी साक्षात्कार किए जाते हैं। कुछ समय पहले ही इस यूट्यूब को शुरू किया गया है। चैनल को लोगों को बड़ी संख्या में समर्थन भी मिल रहा है।
किसी प्रोडक्ट के प्रचार से नहीं संबंध
इन दिनों नेचर लवर्स और किसान तकनीक, नेचुरल तरीके, आधुनिक संयंत्रों पर कुशल हैं। इन्हीं नेुचरल तरीकों और तकनीकों के संयोजन से खेती की दिशा में बेहतरीन काम किए जा रहे हैं। ऑर्गेनिक फार्मिंग की मदद से कैमिकल फ्री उत्पादन किया जा रहा है। मुनाफे की कम गुंजाइश के बाद भी बहुत से किसान इस दिशा में काम कर रहे हैं। किसानों द्वारा किए जा रहे नेचुरल और जैविक उत्पादन को चैनल पर दिखाया जाता है। लेकिन चैनल का किसी भी प्रोडक्ट के व्यवसाय एवं प्रचार से कोई संबंध नहीं है। हालांकि चैनल देश के लिए जरूरी नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के उत्पादन का पूरा समर्थन करता है। क्योंकि खेती के क्षेत्र में किए जा रहे सफल प्रयोग लोगों तक पहुंचें इसके लिए वीडियो में किसान का संपर्क सूत्र ( contact no) दिया जाता है।
अपनी वीडियो बनवाने के लिए यहां करें संपर्क
यूनीक फार्मिंग चैनल पर यदि कोई वीडियो देखना चाहता है तो इस लिंक https://www.youtube.com/@theuniquefarming पर क्लिक करें। यूनिक फार्मिंग के ऊपर दिए गए विषयों संबंधी यदि कोई वीडियो बनवाना चाहता है तो uniquefarming20@gmail.com और 7982247532 पर अपने बारे में वीडियो या फोटो भेजकर संपर्क कर सकता है। यू ट्यूब के साथ ही यूनीक फार्मिंग फेसबुक, इस्टाग्राम व अन्य सोशल साइट्स पर अपनी पहचान बना रहा है। फिलहाल फेसबुक https://www.facebook.com/theuniquefarming पर यूनीक फार्मिंग के 43 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर https://instagram.com/uniqfarming पर 20k फोलॉअर हैं।
वीडियो का मिला पॉजिटिव रिजल्ट
चैनल पर हाल ही में लगातार वीडियो अपलोड की जा रही हैं। जिसके पॉजिटिव रिजल्ट सामने आने लगे हैं। चैनल पर लोगों की संख्या बढ़ने के साथ ही लोग किसानों द्वारा की जा रही ऑर्गेनिक फार्मिंग को सपोर्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही नेचर लवर्स को भी प्यार दिया जा रहा है। हाल ही में गौरिया के कैमिकल फ्री घोंसले की वीडियो बनाई गई थी। जिसे यू ट्यूब सहित अन्य साइट्स पर 10 मिलियन्स से भी ज्यादा का ट्रेफिक मिला। वीडियो वायरल हुई। इसके साथ ही गुलाब की ऑर्गेनिक खेती कर रहे राजेश जी को भी काफी समर्थन मिला। वे ऑर्गेनिक गुलाब से नेचुरल गुलाब जल भी बनाते हैं।
दो दोस्तों ने मिलकर शुरू किया है यह प्रयास
यूनिक फार्मिंग चैनल को दो दोस्तों की जोड़ी पंकज सैनी और अंजू सिंह ने मिलकर शुरू किया है। जिसमें वे दोनों ही ऑनर है, इन्वेस्टर , राइटर, एडिटर और एंकर हैं। अंजू सिंह पत्रकारिता के क्षेत्र में दैनिक भास्कर और अमर उजाला जैसे संस्थानों में रिपोर्टर व सब एडिटर की पोस्ट पर काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही पंकज सैनी फिल्म प्रोडक्शन हाउस में काम कर चुके हैं। अंजू सिंह व पंकज सैनी पूरे सप्ताह अपनी नौकरी व घर की जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए वीकेंड यानि शनिवार और रविवार के खाली समय में फील्ड पर उतरते हैं। दोनों का उद्देश्य किसानों, नेचर लवर्स के जरिए लोगों तक आवश्यक व लाभप्रद जानकारी पहुंचाना है।
