देश का पेट भरने का काम किसान करता है। लेकिन देश के लिए दुर्भाग्य की बात रही है कि कोई भी बाप अपनी बेटी की शादी इंजीनियर, डॉक्टर, बैंक मैनेजर से ही करना चाहता है ताकि उसका फ्यूचर ब्राइट हो। ऐसे में कहीं न कहीं किसान के बेटे को किनारे कर दिया जाता है। ऐसे में इस बार चुनावों में यह मुद्दा बड़ी ही गंभीरता से उठाया जा रहा था। इसी कड़ी में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक रैली के दाैरान इस मुद्दे को उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी जनता दल यूनाइटेड पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं।
चुनावी वादा में ऐलान किया है कि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो किसान के बेटे से शादी करने वाली दुल्हन को दो लाख रुपये अनुदान स्वरूप दिए जाएंगे। कुमार स्वामी की घोषणा के तुरंत बाद से ही उनका बयान वायरल हो रहा है। खासकर किसानों ने इस घोषणा में पूरी दिलचस्पी दिखाई है।
लड़कों के आत्मसम्मान के लिए की घोषणा
उनके द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक कुमारस्वामी ने कहा कि यह ऐलान इसलिए किया गया ताकि किसानों के बेटे की शादी को प्रोत्साहित किया जा सके। इससे किसानों के बेटों की आत्मसम्मान की रक्षा हो सकेगी। कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी सत्ता में आती है तो इस घोषणा को जरूर पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
पढ़ें जारी बयान
कुमारस्वामी ने कहा कि ‘किसानों के बेटे-बेटियों की शादी को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी पार्टी दो लाख रुपये देने का वादा करती है, उनकी सरकार बनती है तो दुल्हनों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे’। बता दें कि एचडी कुमारस्वामी ने यह बयान कोलार में आयोजित पंचरत्न रैली में दिया है।
10 मई से हैं चुनाव
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई से हैं। वहीं चुनावों के नतीजे 13 मई को घोषित होंगे। इस बार जेडीएस इस चुनाव में जीतने के लिए पूरा दम लगा रही है। 224 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 123 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। चुनावों को लेकर 93 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा भी कर दी गई है।
One Comment