Plant Information-कई बार पौधों की पत्तियां बेवजह पीली होने लगती है। पत्तियों का पीला होना स्वभाविक लोग मानते हैं। हालांकि ये सही भी है, लेकिन कई परिस्थितियों में इसके उलट होता है। आपके पौधे की पत्तियां पीली हो रही है, तो हो सकता है पौधा कुछ बता रहा हो। आपको गौर से पौधों के हावभावों को समझना होगा। आज के इस लेख में चर्चा इसी विषय पर करेंगे कि क्या पीली होकर पत्तियों का गिरना स्वभाविक है या पौधा मर रहा है।
पौधे की पत्तियां पीली होने के कारण (Reasons why plant leaves turn yellow)
कई बार लोग मानते हैं कि जब पत्तियां बुढ़ी हो जाती है, तब पीली होकर गिरने लगती हैं। ये नेचुरल प्रोसेस है, जो सभी पौधों में होता हैं। लेकिन हर बार वजह पत्तियों का बुढ़ा होना नहीं होता है। समस्या कुछ और भी हो सकती है। पत्तियों के पीले होने के बहुत से कारण हो सकते हैं।
सबसे पहले हमें क्लोरिफल को समझने की जरूरत है। क्लोरोफिल से पौधों को हरा रंग मिलता है। क्लोरोफिल एक रासायनिक अणु है जो प्रोटीनयुक्त है। जिसके केंद्र में मैग्नीशियम परमाणु होता है, जो नाइट्रोजन से घिरा है। पौधे में क्लोरोफिल की कमी होते ही पत्तियां रंग बदलना शुरू कर देती हैंं। पौधों की पत्तियों के पीले होने पीछे कई कारण हो सकते हैं।
पानी की अधिकता (excess of water)
- पानी की अधिकता की वजह से 70 फीसदी पौधे मर जाते हैं।
- सामान्य शब्दों में समझें तो ज्यादा पानी देने की वजह से जड़ें गलने लगती है।
- हर वक्त मिट्टी के गीला रहने की वजह से जड़ें सांस नहीं ले पाती।
- इस वजह से जड़े पौधे के सभी हिस्सों में उचित पोषण नहीं पहुंचा पाती।
- परिणामस्वरूप पत्तियां पीला होना शुरू कर देती है।
- जेड और अपराजिता की पत्तियों की पीली होने की समस्या सबसे अधिक आती है।
कम पानी की वजह से होती है पत्तियां पीली (Leaves turn yellow due to less water)
- सिर्फ ज्यादा पानी ही नहीं अपितु काम पानी से भी पौधा पत्तियां पीली करने लगता है।
- अगर आप पौधों में पानी नहीं डालते हैं तो जड़ों के राेम खत्म होना शुरू हो जाते हैं।
- नमी नहीं मिलने पर वह मिट्टी से पोष्टिकता को पौधे तक नहीं पहुंचा पाते हैं।
- हालांकि इस समस्या को पहचाने पर पौधा फिर से जिंदा हो सकता है।
- वहीं अगर पानी अधिक दिया गया है, जड़ें गल गई है तो पौधों को बचाना काफी मुश्किल हो सकता है।
- इसलिए पौधों की जरुरत के अनुसार पानी देना सही रहता है।
पोषक तत्वों की कमी से होते हैं पत्ते पीले (Leaves turn yellow due to lack of nutrients)
- पौधों को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पॉटेशियम की जरूरत ज्याद होती है।
- हालांकि अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे आयरन, मैग्निशियम, जिंक, कैल्शियम भी पौधों को चाहिए।
- आप पौधों में पोष्टिक तत्वों की कमी को पूरा करें।
- आप एनपीके(NPK) पौधों में डाल सकते हैं।
- नाइट्रोजन और मैग्नीशियम की कमी को पूरा करने के लिए गोबर की खाद, चाय पत्ती, किचिन कम्पोस्ट का प्रयोग करें।
ऐसे करें पौष्टिक तत्वों की कमी की पहचान (This is how to identify nutritional deficiencies)
- नाइट्रोजन की कमी होने पर सबसे पहले तने के नजदीक वाली पत्तियां पीला होना शुरु करती हैं।
- सल्फर की कमी होने पर पौधे की नई पत्तियों पर प्रभाव पड़ता है। पहले नई पत्तियां पीली होती हैं।
- पॉटेशियम की कमी होने पर पत्ते के किनारे पीले होते हैं। बीच में पत्ता हरा ही रहता है।
- मैग्नीशियम की कमी होने पर पत्ते के बीच का हिस्सा पहले पीला होना शुरू होता है।
- आयरन की कमी होने पर पौधे की सबसे ऊची पत्तियों से पीलापन शुरू होता है।
मिट्टी के पीएच स्तर में असंतुलन होना (Imbalance in pH level of soil)
- आपको मिट्टी के पीएच को समझना होगा।
- पीएच बिगड़ने पर पौधे का जीवित रहना मुश्किल हो जाता है।
- ऐसे में आप कितनी भी खाद दें, ये पौधा ग्रहण नहीं कर पाता।
- ऐसी स्थिति में पत्तियां पीली होने लगती है और पौधा मरने लगता है।
ये भी है जरुरी-
महंगे भाव में नहीं खरीदना पड़ेगा ये मसाला, जानिए घर में लगाने का तरीका
Monsoon vegetables: मानसून में बीज लगाते समय की जाने वाली 5 गलतियां, जानें सही तरीका
Avocado plant- गमले में एवोकाडो लगाने की ABC…, स्वाद और सेहत के साथ सजावट भी