WhatsApp Group Join Now

Written by RANJANA SINGH

अगर आपको भी हेडफोन और ईयर फोन लगाकर गाने सुनने की आदत है तो सावधान हो जाएं। यह आदत आपको बहरा बना सकती है। आजकल ब्लूटूथ इयरफोन का प्रचलन बहुत ज्यादा है। तारों का झंझट खत्म हो जाने पर अब लोग इसका इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। ऑफिस जाना हो या रसाेई में खाना बनाना हो, हर किसी के कान में ईयरफोन लगे रहते हैं।

क्या कभी ऐसा हुआ है आपके साथ

जब आप लंबे समय से ईयर फोन लगाकर तेज आवाज में गाने सुन रहे होते हैं। काफी समय बाद जब आप ईयरफोन कान से बाहर निकालते हैं तो ऐसा लगता है कि कोई आवाज दे रहा है जबकि ऐसा नहीं होता।  जब कोई आवाज देता है तो आपको सुनाई भी नहीं देता। इसका कारण होता है ईयर फोन का तेज साउंड। इसकी वजह से आपके कान की नसें भी खराब हो सकती हैं।

जरूरत होने पर इस तरह करें ईयरफोन का प्रयोग

  • अगर आप लंबे समय से ईयर फोन का प्रयोग कर रहे हैं तो लें बीच में 10 से 15 मिनट का ब्रेक
  • अच्छी क्वालिटी के ईयर फोन का ही प्रयोग करें
  • 90 डेसिबल से कम रखें वॉल्यूम
  • किसी और का ईयर फोन ना करें इस्तेमाल
  • स्पीकर पर बात करने की ज्यादा से ज्यादा आदत बनाएं
  • दिन भर में 60 मिनट से ज्यादा ना करें इसका प्रयोग
  • कम से कम करें ईयर फोन का इस्तेमाल

Read also: H3N2 से डरने की जगह करें बचने के उपाय

ईयर फोन है कितना हानिकारक

  1. ईयर फोन का ज्यादा प्रयोग करने से हो सकता है ब्रेन कैंसर
  2. ईयर फोन का तेज वॉल्यूम कर सकता है आपको बहरा
  3. ईयर फोन दुर्घटना का भी एक कारण होता है
  4. ईयर फोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेब दिमाग पर बुरा प्रभाव डालती हैं।
  5. ईयर फोन से हो सकता है इंफेक्शन
  6. ज्यादा देर म्यूजिक सुनना कानों के साथ-साथ दिल के लिए भी अच्छा नहीं होता । इससे दिल की धड़कन तेज होती है। दिल को काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *