WhatsApp Group Join Now

Plant care-गार्डिंनग करने वाले लोगों के लिए पौधों को छोड़कर जाना मुश्किल हो जाता है। पौधों को घर में अकेले छोड़कर जाना बड़ा मुश्किल होता है। सौ टेंशन रहती है कि पानी कौन देगा, ध्यान कौन रखेगा। हालांकि पानी देना ही ज्यादा जरुरी होता है।

आपको भी छुट्टियों पर जाने से पहले ये चिंता सताती हैं, तो आपको बता दें कि एक ऐसी टेबलेट आती है, जिसको पौधों में डालने से आपको पाचं दिन तक पानी देने की जरुरत नहीं पड़ती है। इस लेख में जानते हैं कि ये किस चीज की टेबलेट है और पौधों में कैसे काम करती है।

Hydrogel Tablet

जिस टेबलेट की हम बात कर रहे हैं, ये Hydrogel Tablet है, जिसको एक बार पौधे में डाल दिया तो कुछ दिनों तक पानी देने की जरुरत नहीं रहती हैं। हालांकि कुछ लोग ये दावा कर रहे हैं कि इसको पौधे में डालने से 10 दिनों तक पानी देने की जरुरत नहीं है। वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना है कि चार पांच दिनों तक ही ये टेबलेट पौधों पर असर करती है।

कैसे करें Hydrogel Tablet का इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप जब भी कहीं बाहर जाने वाले होते हैं, तो पौधे की गुड़ाई करके जड़ के आसपास इसे डाल दें और फिर मिट्टी से कवर कर दें। उसके बाद आपको पौधे में वाटरिंग कर देनी है।

ऐसा करने पर चार पांच दिनों तक पौधे को पानी देने की जरुरत नहीं होती है। आप इस टेबलेट को अमेजन से मंगवा सकते हैं, जो लगभग 200 रुपये तक आती है। इस पैकेट पर प्रयोग करने को  लेकर दिशानिर्देश भी होते हैं।

पौधों में पानी की व्यवस्था को लेकर अन्य सुझाव

गार्डनिंग जिनकी हॉबी है और जिन्होंने पूरे घर को गार्डन का लुक दे रखा है, उन लोगों के लिए कई दिनों तक घर से बाहर जाना चुनौती से कम नहीं है। पौधों में वाटरिंग को लेकर ज्यादा समस्या आती है। सर्दियों में तो फिर भी इनको थोड़ा कम पानी चाहिए, लेकिन गर्मियों में दोनों टाइम पानी देना जरुरी है।

ऐसे में कुछ दिनों के लिए पौधों से दूर जाना मुश्किल हो जाता है। आपके पास ज्यादा पौधे हैं और अच्छा बजट है, तो आटोमेटिक ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगवा सकते हैं। Hydrogel Tablet सिर्फ चार पांच दिनों तक आपके पौधों पर काम करती है,लेकिन आटोमेटिक ड्रिप इरिगेशन सिस्टम होगा तो आप कई दिनों तक कहीं बाहर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

Cold compost- 3 ठंडी लिक्विड खाद गर्मी में पौधों को लू लगने से बचाएंगी

Brinjal care-कौन सा कीट, कौन सा इलाज: बैंगन के पौधों की पूरी सुरक्षा

lotus plant-10 टिप्स की मदद से बालकनी में लगाएं कमल का पौधा

Vintage Garden: विरासत में मिले सदियों पुराने बर्तनों में उगाए पौधे

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *