WhatsApp Group Join Now

UseParijat plant-पारिजात या हरसिंगार का फूल भी काफी सुंगधित होता है। इसके औषधीय गुण भी बहुत है। इस पौधे पर सितंबर महीने में फूल आने शुरु होंगे। दिवाली तक पारिजात (Parijat plant)
फूलों से लदा रहता है। कहा जाता है कि पिृत पक्ष की शुरुआत मेंं ये फूल खिलता है।

इसका फूल सफेद और नारंगी कलर का होता है। हालांकि अभी इस पर फ्लावरिंग एक महीने बाद होगी, लेकिन कुछ टिप्स और ट्रिक्स तो आपको फॉलो करने पड़ेंगे, ताकि ये सीजन में ढेर सार फूल दे। आज के इस लेख में पारिजात पौधे (Parijat plant) पर ज्यादा फूल लेने के कुछ टिप्स आपको बताएंगे।

जलभराव का रखें ख्याल

अभी मानसून सीजन चल रहा है। आपको ध्यान देना है कि आपके पारिजात में जलभराव न हो। अगर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, तो इसका समाधान करें। अन्यथा आपका पौधा गल जाएगा। आपको इस पर सीजन में फूल चाहिए, तो पानी का खास ख्याल रखें। 

नियमित रुप से सिंचाई करें

मानसून सीजन चल रहा है, तो पौधे को कम पानी की जरुरत होती है। बारिश हो रही है, तो आप इसमें पानी न डालें। अगर काफी दिनों से बारिश नहीं हुई है और गमले की मिट्टी सूख गई है, तो इसमें पानी डालना जरुरी है।

पारिजात के लिए खाद

किसी भी पौधे की बेहतर ग्रोथ उसमें दिए जाने वाले पोषण पर निर्भर करती है। आप पारिजात में जैविक कंपोस्ट का प्रयोग करें। डालियों पर खूब सारी कलियां आएं, इसलिए अभी इसमें कंपोस्ट डालें। आप गोबर की खाद, सीवीड, वर्मीकंपोस्ट, नीम खली आदि इसमें डाल सकते हैं। आप सूखी चायपत्ती या एनपीके उर्वरक का प्रयोग कर सकते हैं। 

पारिजात के पौधे की अन्य केयर

  • पौधे से मृत पत्तियां या टहनी हटात रहें। 
  • पत्तों पर जमी धूल मिट्टी को साफ करें। 
  • पौधों पर कीटों का खतरा है, तो बचाव करें। 
  • आप नीम ऑयल का स्प्रे कर सकते हैं। 
  • पौधे की गुड़ाई करनी जरुरी है। 
  • मिट्टी की गुड़ाई के बाद आप इसमें रेत मिला सकते हैं। 
  • गुड़ाई से पौधे की जड़ों को ऑक्सीजन मिलती है।

ये भी है जरुरी-

 सावन में अपराजिता से बड़े और घने फूल लेने का राज, नर्सरी वाले ने 

बिना खर्चा 5 मिनट में मिलीबग से छुटकारा, माली ने बताया सीक्रेट

बारिश में ये लिक्विड कंपोस्ट पौधों के लिए हैं बेस्ट, पेस्टीसाइड का भी करेंगी काम

WhatsApp Group Join Now