Champa plant-घर में तरह-तरह के पौधे लोग लगाते हैं। कुछ पौधे ऐसे हैं, जो हर भारतीय लगाना पसंद करत है। जैसे गुड़हल, मोगरा, जैसमीन, अपराजिता, गुलाब आदि। चंपा का भी बहुत खास महत्व है, जिसे इंग्लिश में प्लूमेरिया कहा जाता है। इससे काफी सुंगधित फूल आते हैं। इनका इस्तेमाल पूजा में किया जाता है।
आप चंपा का पौधा घर में लगाना चाहते हैं, तो कटिंग से ग्रो कर सकते हैं। ये बहुत आसान प्रक्रिया है। बहुत से लोगों का मानना है चंपा का पौधा मंहगा और काफी खर्चीला होता है। वास्तव में ऐसा नहीं है। नीचे बताए गए तरीके से चंपा को आसानी से गमले में उगाया जा सकता है।
चंपा का पौधा लगाने का तरीका(Method of planting Champa plant)
चंपा का पौधा आप लगाना चाहते हैं, तो ये कई तरीकों से लगता है। इसको आप बीज से कटिंग से या नर्सरी से सीधा पौधा खरीदकर लाकर लगा सकते हैं। बता दें कि बीज से चंपा उगाई जाती है, तो ये काफी समय बाद उगती है। कटिंग से जब हम चंपा का पौधा लगाते हैं, तो ये जल्दी और आसानी से बढ़ जाता है। आपको कटिंग से चंपा लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए।
कटिंग से चंपा का पौधा लगाने का तरीका(Method of planting champa plant from cutting)
कटिंग से चंपा का पौधा लगाना चाहते हैं, तो आपको चंपा की टहनी तोड़कर लानी होगी। इसको उगाने के लिए टहनी की जरुरत होती है। इसमें बहुत कम खर्चा आता है और आसान तरीका है। आपको अच्छी सी मिट्टी तैयार करनी है। चंपा लगाने के लिए बड़ा या मध्यम आकार के गमले का चुनाव करें।
आपको मिट्टी को अच्छी से धूप दिखानी है। इसमें 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद मिक्स कर लें। पॉटिंग मिश्रण गमले में भरने के बाद आप इसमें अच्छे से चंपा की टहनी लगा दें। कंटिग से तीन से चार इंच गहराई में आपको लगानी है। इसके बाद आप गमले में उचित मात्रा में पानी डालें। बता दें कि कुछ समय इसको ग्रो होने में लगेगा। ध्यान रहें कैमिकल वाली खाद इसमें नहीं डालनी है।
घर में इस जगह पर न लगाएं चपां का पौधा-(Do not plant Chapa plant at this place in the house)
आप घर में चंपा का पौधा लगा रहे हैं, तो कोशिश करें की बाहर गार्डन में ही लगाएं। इस प्लांट को कभी भी बेडरुम या लिंविग रुम में नहीं लगाना है। घर के बाहर आउटवार्ड या बैकवार्ड में इसको आप लगा सकते हैं। चंपा आप इस तरीके से घर में लगाएंगे तो ये सकारात्कता का संचार करने वाला पौधा भी है। उम्मीद है आपको लेख पसंद आया होगा। धन्यवाद
ये भी है जरुरी-Herb Plants Fertilizer: हर्ब्स प्लांट काे कभी मरने नहीं देगी ये जादूई खाद
लॉकी, कद्दू और करेले की बेल पर ज्यादा फल के लिए करें ये जरूरी काम
Vermicompost: घर पर आसानी से तैयार करें वर्मीकम्पोस्ट
Fertilizer for mogra- गर्मी में ये लिक्विड फर्टिलाइजर मोगरा में जान डाल देगी