फिटकरी का इस्तेमाल आमतौर पर नाई की दुकान पर होता देखा होगा। इसे शेविंग के बाद लड़कों के चेहरे पर रब किया जाता है। हालांकि, इसके अलावा भी फिटकरी को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, जो न सिर्फ स्किन को एक्ने फ्री बना देगा बल्कि उसकी खोई हुई चमक वापस ला देगा। फिटकरी लगाने से चेहरा गोरा और बाल काले हो सकते हैं।
चेहरे के डार्क स्पॉट्स करे दूर
फिटकरी का चूरा करें और उसे एक कटोरी में डाल लें। इसमें अब जैतून का तेल मिक्स करें और फिर चेहरे पर इससे मसाज करें। ये मिक्स आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स के साथ ही पिंपल्स से हुए निशानों को हल्का करने में मदद करेगा। साथ ही ये टैनिंग को लाइट करने में भी मददगार साबित हो सकता है।
स्किन को टाइट बनाने के लिए
अगर आपको लगता है कि उम्र के साथ आपकी स्किन ढीली पड़ने लगी है, तो इसमें फिटकरी नई जान फूंक सकती है। इसके चूरे को बस आपको गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाना है। आप चाहें तो इसके मिक्स को एक स्प्रे बॉटल में भी भर सकते हैं। इसे दिन में दो बार जरूर लगाएं। ऐसा लगातार करने पर आपको फर्क जरूर महसूस होगा।
मुल्तानी मिट्टी के साथ करें इस्तेमाल
फिटकरी के चूरे को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें। इसमें गुलाब जल डालें और गीला पेस्ट तैयार कर लें। मिक्स को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। फेस को सादे पानी से धोएं और फिर मॉइस्चराइजर लगाएं। ये मिक्स स्किन को वन टोन बनाने के साथ ही उसकी रंगत को और निखारने का काम करेगा।
नारियल तेल में मिला कर लगाएं फिटकरी
नारियल तेल में फिटकरी मिला कर लगाने से दो फायदे होते हैं। पहले तो आपके बाल काले होते हैं, दूसरा ये बालों के लिए कारगर तरीके से काम करता है। और स्कैल्प के पोर्स को खोल कर बाल बढ़ाने में मदद करता है। नारियल तेल का पोषण इसे हेल्दी बनाने में मददगार है।
झुर्रियों को कम करती है फिटकरी
उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफ स्टाइल के चलते आजकल लोगों को कम उम्र में ही बढ़ती उम्र के लक्षणों का सामना करने लगे हैं, जिसमें सबसे आम है त्वचा पर झुर्रियां होना। फिटकरी की मदद से आप चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को रोक सकते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
थोड़े से पानी में फिटकरी डालनी है। अब उसे अच्छी तरह मिलाना है। फिर इस पानी से अपनी चेहरे की मसाज करें। थोड़ी देर के लिए त्वचा पर रहने दें। उसके बाद सादे पानी से मुंह धोलें।
ऐसा नियमित करने से चेहरे पर झुर्रियों को कम करने में मदद मिलेगी।
चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल हटाती है फिटकरी
चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने में भी फिटकरी आपकी मदद कर सकती है। आपको बस आधा चम्मच फिटकरी लेनी है और इसमें गुलाब जल मिलाना है। फिर इसे अपने चेहरे पर उन हिस्सों पर लगाना है जहां पर ज्यादा अनचाहे बाल हैं। 20 मिनट के बाद गुलाब जल से अपने चेहरे को धो लें। इसके बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं। आंखों के आसपास क्षेत्रों पर इस मिश्रण को लगाने से बचें।
डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा
अगर आपके बालों में काफी ज्यादा डैंड्रफ है, जिससे आपके बाल बहुत झड़ने लगे हैं और स्कैल्प में लगातार हो रही खुजली के कारण आप परेशान हैं तो नारियल के तेल में फिटकरी मिलाकर बालों में लगाएं। इससे करें 1 घंटे बाद वॉश करें। इससे बालों का झड़ना रुकता है और नए बाल भी उगने शुरू हो जाते हैं।
अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक से सलाह जरूर लें।
Bahut achha