WhatsApp Group Join Now

शहरों में गार्डनिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। वहीं नोएडा की आलिया वसीम ने इस शौक को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है आलिया के घर में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 7 गार्डन हैं। जी हां, सही पढ़ा आपने। ऐसा लगता है कि घर में गार्डन नहीं, बल्कि गार्डन से बची हुई जगह में घर है। वहीं साथ ही उन्होंने घर में पौधों का हॉस्पिटल बनाया है। घर का हर कोना बगीचे में तब्दील हो चुका है।
आलिया के शौक और जुनून देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। आज इस लेख में हम आलिया से जानेंगे कि कैसे सभी गार्डन को मेंटेन करती हैं। क्यों उन्होंने बागवानी को चुना। 

सात गार्डन का राज

आलिया के घर में गार्डनिंग की शुरूआत घर के बाहर हो जाती है। घर के बाहर मधुमालती, मोगरा जैसे खुशबूदार फूलों वाले पौधों से स्वागत होता है। जिनपर फूलों की बहार बनी रहती है। घर में प्रवेश करते ही तमाम पौधे आपकाे घर में आमंत्रित करते हैं। पौधों को बेहतरीन तरीके से संजोया गया है। पौधों के जरिए ही नेचुरल शेड तैयार की गई है। इसके बाद उन्होंने अपने घर की तीनों मंजिल की बाल्कनी में अलग-अलग तरीके से बगीचे तैयार किए हैं। वहीं मुख्य छत के टेरेस पर बड़ा गार्डन तैयार किया है।

इसे भी पढ़ें- Bottle gourd-लौकी की बेल पर ज्यादा पैदावार के लिए, जड़ में करें ये उपाय

घर में बनाया है पौधों का हॉस्पिटल

आलिया ने अपने घर में पौधों का हॉस्पिटल भी तैयार किया है। उन्होंने अपने घर के एक बड़े हिस्से में उन पौधों को रखा है जहां पौधे किसी बीमारी से गुजर रहे हैं। या फिर उनपर कोई पेस्ट अटैक हुआ है। आलिया ने बताया कि हर किसी को अपने घर में एक हिस्सा ऐसा तैयार करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Trumpet Creeper-बिजली बिल कम कर देगी ये 1 बेल, खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं

घर में पाैधों के हॉस्पिटल के फायदे

  • किसी बीमारी से पीड़ित पौधों को अलग रखा जा सकता हे
  • पेस्ट अटैक होने पर अलग किया जा सकता है
  • पौधे अलग होने पर दूसरे पौधों पर पेस्ट अटैक से बचाया जा सकता है
  • बीमार पौधों के अलग होने पर अधिक देखरेख की जा सकती है

गार्डनिंग से मिला स्वास्थ्य, मानसिक सुख और समृद्धि

आलिया बताती है कि अगर हम कोई ऐसा शौक पालना चाहते हैं जिससे स्वास्थ्य बना रहे। मानसिक सुख मिल और समृद्धि आए तो इसके लिए आप गार्डनिंग करना शुरू करें। इससे अच्छा जीवन में कुछ नहीं हो सकता है। आप दिनभर परिश्रम करेंगे तो शरीर स्वस्थ रहेगा। पौधों के बीच में रहकर आप मानसिक सुख का प्राप्त करेंगे। चिंता, अवसाद सब दूर हो जाएगा। आपके परिश्रम का फल हमें फूलों और असली फलों के रूप में हर दिन मिलेगा। बगीचे में आपके आस पास घूमने वाले पक्षी, तितली, भंवरे आपके अकेलेपन को दूर कर देंगे। ये जीवन के असली मोल का असहास कराएंगे।

इसे भी पढ़ें- गमले में ही जंगल सा घना होगा करी पत्ता, नर्सरी वाले भी करते हैं ये काम

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *