WhatsApp Group Join Now

छह साल से कम उम्र पर बच्चे को नहीं मिलेगा दाखिला

केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 1 के साथ-साथ कक्षा 2 से 10 तक की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी किया गया है। इसके मुताबिक, केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2023 है। वहीं, अन्य कक्षाओं में एडमिशन के लिए आवेदन 3 से 12 अप्रैल 2023 तक किए जा सकेंगे।

नोटिफिकेशन में केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा की सभी सीटों और अन्य कक्षा की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स में से सिलेक्टेड स्टूडेंट्स की लिस्ट की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहली लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी।

28 अप्रैल को जारी होगी दूसरी लिस्ट

सीटें खाली रहने पर दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 4 मई 2023 को जारी की जाएगी। वहीं, अन्य कक्षाओं के लिए चुनिंदा स्टूडेंट्स की लिस्ट 17 अप्रैल को जारी होगी और एडमिशन 18 से 29 अप्रैल तक लिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 और अन्य कक्षाओं के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट, kvsonlineadmission.
kvs.gov.in पर किए जा सकेंगे। पहली क्लास में एडमिशन के लिए 31 मार्च, 2023 तक स्टूडेंट की उम्र 6 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इससे कम उम्र के स्टूडेंट KVS Admission के लिए योग्य नहीं हैं।

KVS में इन बच्चों की माफ है ट्यूशन फीस

लड़कियों, एससी/एसटी स्टूडेंट्स/केवीएस कर्मचारी के बच्चों/ शहीदों के बच्चों, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के बच्चों, दिव्यांग बच्चों की ट्यूशन फीस माफ है. वहीं, यदि किसी के संतान के रूप में एक ही बेटी हो तो उसकी विद्यालय विकास निधि और कंप्यूटर लैब फीस भी माफ है।
इसके अलावा बीपीएल परिवारों के बच्चों की विद्यालय विकास निधि और कंप्यूटर लैब फीस भी माफ है। वहीं, शहीदों के बच्चों और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के बच्चों और दिव्यांग बच्चों की कंप्यूटर लैब फीस माफ नहीं है।

आरक्षित सीटें

केंद्र विद्यालय द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार प्रत्येक कक्षाओं में सीट आवंटन प्रक्रिया के दौरान आरक्षित वर्गों के लिए अधिक सीटें प्रदान की जाएगी जिसमें से विकलांग और आरक्षण प्रणाली के तहत ही सीट आवंटन प्रक्रिया निर्धारित की गई है।

  1. अनुसूचित जाति (एससी) 15%
  2. अनुसूचित जनजाति (एसटी) 7.5%
  3. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनसीएल) 27%
  4. शारीरिक रूप से अक्षम (पीएच) 3%

आवश्यक दस्तावेज

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक रजिस्ट्रेशन प्रवेश प्रक्रिया में संबंधित प्रत्येक अभिभावक एवं छात्रों के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों को एकत्रित कर लेना चाहिए क्योंकि इन दस्तावेजों के बगैर आपका प्रवेश केंद्रीय विद्यालय में नहीं किया जाएगा।

  • जन्म प्रमाण पत्र या डीओबी का प्रमाण
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण
  • एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र
  • ईडब्ल्यूएस/बीपीएल सर्टिफिकेट
  • सिंगल गर्ल चाइल्ड के मामले में एक हलफनामा
  • कर्मचारी का सेवा प्रमाण पत्र
  • बच्चे के माता-पिता के दादा-दादी के साथ संबंध का प्रमाण।

KVS Class 1 Admission के लिए रजिस्टर कैसे करें?

  1. रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
  2. स्टूडेंट्स को डिटेल्स फिल कर रजिस्टर करना होगा।
  3. अब लॉगिन डिटेल्स के साथ एडमिशन एप्लिकेशन पोर्टल पर साइन इन करिये।
  4. एप्लिकेशन फॉर्म को फिल करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
  5. फॉर्म को सही से जांचने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दीजिए।

read also- स्कूल जाने से डरता है बच्चा तो समझ लें कोई कर रहा है बुली

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *