Kids Garden: गार्डन के फायदे देखकर जरूर आपने अपनी छत या बाल्कनी में गार्डन बना लिया है। लेकिन क्या आपने बच्चों के गार्डन के बारे में विचार किया है। जी हां, बच्चों का गार्डन (Kids Garden) ऐसी जगह है जहां बच्चा खुद तो ग्राे हो रहा है। साथ ही पौधों को ग्राे होता देखकर ग्रो होने के महत्व को समझता है।
किड्स गार्डन में बच्चा मिट्टी से जुड़ता है। इस दौरान वह शारीरिक परिश्रम करता है। सिर्फ इतना ही नहीं पौधों की देखभाल करता है। पौधों को अपनी जिम्मदारी समझता है। साथ ही फल या सब्जी मिलने उपलब्धि की खुशी को महसूस करता है।
इतने सारे फायदे देखकर तो हमें बच्चों के लिए जरूर गार्डन बनाना चाहिए। अगर जगह नहीं है तो एक कौना बच्चों के लिए छोड़ना चाहिए। अगर इतना भी नहीं कर सकते तो कुछ पौधों की जिम्मेदारी बच्चों को देने चाहिए।
बच्चों का गार्डन कैसे बनाएं
बच्चों का गार्डन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यह गार्डन आपके गार्डन से बिल्कुल अलग दिखेगा। क्योंकि इस गार्डन में आपको सिर्फ रंग बिरंगे फूल ही नहीं बल्कि सब कुछ रंगीन रखना होगा। बच्चों के गार्डन के लिए अट्रेक्टिव पॉट या कंटेनर खरीदें। गार्डन की दीवार पर खूबसूरत चित्र बनाएं या चिपकाएं। इस गार्डन में आसानी से उगने वाले पौधे लगाएं। बारहमासी फूल देने वाले पौधे लगाएं। पुदीना, मिर्च, टमाटर, बैंगन जैसी सब्जियां लगाएं जो आसानी से उग जाती हैं। बच्चों को गार्डन का सबसे अच्छा हिस्सा दें। बच्चों काे खुद से काम करने दें।
बच्चाें से गार्डनिंग कराने का तरीका
- शुरुआत में बच्चों से गार्डनिंग कराना मुश्किल हो सकता है।
- सबसे पहले उन्हें हर दिन अपने गार्डन में बुलाएं।
- उनसे फूल या सब्जियों की हार्बेस्टिंग कराएं।
- उन्हें पौधा लगाने की सीख दें।
- उनसे कुछ पौधे लगवाएं।
- इन पौधों को उन्हीं का नाम दें या नामकरण कराएं।
- अब उन्हें ही इन पौधों की जिम्मेदारी सौंप दें।
- उनके द्वारा लगाए हर पौधे को गार्डन में अलग स्थान दें।
- अब उस स्थान को उनका गार्डन घोषित कर दें।
किन बातों का ध्यान रखें
- बच्चों से कभी महंगे पौधे न लगवाएं।
- तेज धार वाले औजार न दें।
- खाद और पानी की जिम्मेदारी उन्हें ही दें।
- उनकी अनुपस्थिति में हर दिन किड्स गार्डन की देखरेख करें।
- कोई भी कमी होने पर चुपके से इसे पूरा करें।
- फल या फूल नहीं आने की स्थिति में मनोबल बढ़ाएं।
- कोशिश करें कि उनके गार्डन में जल्दी फ्लावरिंग या फ्रूटिंग हो।
- बच्चों के गार्डन में पानी, खाद, औजारों की सही व्यवस्था करें।
इसे भी पढ़ें
- Madhukamini: मधुकामिनी पर हजारों फूलों के लिए डालें बस एक चीज, महक उठेगी बगिया
- Monsoon vegetables: मानसून में बीज लगाते समय की जाने वाली 5 गलतियां, जानें सही तरीका
- Avocado plant- गमले में एवोकाडो लगाने की ABC…, स्वाद और सेहत के साथ सजावट भी