Free plants: लोगों को बागवानी का शौक बढ़ रहा है। छत, बाल्कनी या फिर कोई कोना, हर कोई अपने आसपास पौधे लगाना चाहता है। जिन लोगों के पास छत या बाल्कनी नहीं हैं वे अपनी घरों के अंदर कमरों में इनडोर प्लांट लगा रहे हैं।
इस श्रेणी में बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पौधों का शौक तो होता है। लेकिन पौधे खरीदने में पैसे खर्च नहीं कर पाते है। तो ऐसे बागवानी के शौकीनों के लिए सरकार उनकी मदद कर रही है। अब बागवानी के शौक को पूरा करने के लिए उन्हें पौधे खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार उन्हें फ्री में ही पौधे(Free plants)उपलब्ध कराएगी।
सरकार से फ्री में पौधे लेने के लिए आप ऑनलाइन पौधे ऑर्डर कर सकते हैं। एक व्यक्ति करीब 100 पौधे ऑर्डर कर सकता है। वहीं कोई भी ऑर्गेनाइजेशन 500 से अधिक पौधे भी ऑर्डर कर सकती हे। इससे अधिक पौधे मिलने की भी प्रक्रिया है।
कौन दे रहा है फ्री में पौधे(Who is giving plants for free?)
दिल्ली सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से यह काम कर रही है। पौधारोपण की संख्या को बढ़ाने के लिए सरकार का फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट लोगों को फ्री में पौधे बांट रहा है। इस प्रक्रिया के दौरान लोगों को सीडलिंग्स दिए जाते हैं। आप अपने घर या कार्यालय को हरा भरा बनाने के लिए कभी भी इन नर्सरी से पौधे ऑर्डर कर सकते हैं।
इन नर्सरी से भेजे जा रहे हैं पौधे(Saplings are being sent from these nurseries)
- खड़खड़ी जटमल नर्सरी
- कोंडली नर्सरी
- कमला नेहरू रिज नर्सरी
- आईटीओ नर्सरी
- अरावाली मॉडर्न फॉरेस्ट नर्सरी
- आनंद विहार नर्सरी
- अलीपूर नर्सरी
- टॉल सीडलिंग एंड मेडिसनल प्लांट नर्सरी
- रेवला खानपूर नर्सरी
- कुतुबगढ़ नर्सरी
- पूठ कलां नर्सरी
- ममूरपुर नर्सरी
- हॉज रानी सिटी फॉरेस्ट
- बरार स्क्वायर नर्सरी, दिल्ली कैंट,
- बिड़ला मंदिर नर्सरीे
यहां करें ऑनलाइन ऑर्डर(Order online here)
- सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे फ्री में पौधों को ऑर्डर करना आसान है।
- सबसे पहले दिल्ली की https://dillifreetree.eforest.delhi.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाएं।
- लॉग इन करें।
- इसमें आपको आपके नजदीकी नर्सरी के विकल्प दिए जाएंगे।
- नजदीकी नर्सरी बताकर अपनी जानकारी भरें।
- ऑनलाइन ऑर्डर को सबमिट करें।
इनडोर और आउटडोर पौधे उपलब्ध(Indoor and outdoor plants available)
सरकार द्वारा फ्री में पौधे उपलब्ध कराने की सूची में इनडोर और आउटडोर पौधे शामिल हैं। इसके साथ ही फलदार व फूलदार पौधे भी हैं। इसके साथ सिर्फ हरियाली बढ़ाने वाले पौधे भी शामिल हैं। यहां से आप मेडिसिनल प्लांट भी ऑर्डर कर सकते हैं। लोगों को जानकरी मिलने पर भारी मात्रा में यहां पर ऑर्डर दिए जा रहे हैं।
एक व्यक्ति कर सकता है 100 पौधे ऑर्डर(One person can order 100 plants)
याद रखें कि इस वेबसाइट से एक व्यक्ति सिर्फ 100 पौधे ले सकता है। वहीं कोई कार्यालय या RWA आदि 500 पौधे ले सकते हैं। इससे अधिक पौधे लेने के लिए विभाग से दोबारा मंजूरी लेनी होगी। पौधे ऑर्डर करते समय आपको अपना फोटो भी भेजना होगा। पौधों के साथ भी फोटो भेजना होगा।
इसे भी पढ़ें- Rose Care: गुलाब का पौधा सूखने और मरने से बचाने के 12 उपाय
इसे भी पढ़ें- Banana Peels fertilizer: केले के छिलके डालने से मर जाएंगे सभी पौधे, जानें सही तरीका
इसे भी पढ़ें- Gardening in rainy season: मानसून में पौधों की चार गुना ग्रोथ के लिए गार्डन में करें ये 5 काम