WhatsApp Group Join Now

हर कोई अपना घर सुंदर बनना चाहता है। साफ-सफाई में हम कोई कसर नहीं छोड़ते। हर रोज सफाई करते हैं, पोछा लगाते हैं, जाले साफ करते हैं। लेकिन घर में मौजूद लकड़ी के फर्नीचर पर लगी दीमक से कैसे पीछा छुड़वाया जाए। ऐसा क्या छिड़का जाए कि दीमक दोबारा आए ही नहीं। इस आर्टिकल में आज आपको अपने फर्नीचर को दीमक से कैसे बचाना है ये लेकर आए हैं।

क्यों लगती हैं दीमक

सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि दीमक लगती क्यों है। दरअसल जहां पर नमी होती है धुप कम जाती है, वहां पर दीमक अपना घर कर लेती है। धीरे-धीरे ये लकड़ी को खाने लगती है। लकड़ी के फर्नीचर से चुरा जैसा निकलने लगता है। फर्नीचर खराब हो जाता है। बहुत सारी दवाइयां छिड़कने के बाद कुछ समय के लिए ये चली जाती हैं, लेकिन दोबारा फिर आ जाती है।

दीमक से बचाव के उपाय

नीम का तेल

नीम का तेल दीमक को पनपने से रोकने में कारगर साबित हो सकता है। जहां पर भी दीमक ने अपना घर बना लिया है, वहां नीम का तेल लगाएं। लकड़ी के दरवाजे, फर्नीचर, अलमारी पर रूई की मदद से नीम का तेल लगा दिया जाए तो दीमक से छुटकारा पाया जा सकता है।

नींबू का सिरका

कहा जाता है कि नींबू का सिरका भी दीमक को भगाने का काम करता है। जहां पर भी दीमक लगी हुई होती है, वहां पर स्प्रे की मदद से नींबू के सिरके का छिड़काव कर दें। धीरे-धीरे दीमक खत्म हो जाएगी। ऐसा कई दिनों तक लगातार करना होगा। नींबू का सिरका भी दीमक को भगाने में सहायक होता है।

लाल मिर्च

दीमक को भगाने के लिए लाल मिर्च का प्रयोग भी किया जा सकता है। जहां पर भी दीमक लगी हुई है, उस जगह पर थोड़ी-थोड़ी लाल मिर्च छिड़क देने से दीमक भाग जाती है। आप अपनी अलमारी, दरवाजों और फर्नीचर को लाल मिर्च छिड़क कर भी दीमक से बचा सकते हैं।

धूप भी है असरदार

जिस जगह पर सूर्य की रोशनी नहीं पहुंच पाती, वहां पर दीमक पहुंच जाती है। जी हां आपको दीमक परेशान कर रही है। बार-बार आपके फर्नीचर को खोखला कर रही है, तो आप फर्नीचर को धूप में छोड़ दीजिए। नमी वाली जगह पर दीमक आती है। धूप लगने के बाद दीमक गायब हो जाएगी।

इसे भी पढ़े-हेल्दी हाउसिंग से झड़ती दीवारों, बढ़ती दरारों से पाएं मुक्ति

लौंग का तेल

लौंग के तेल का छिड़काव करने से भी दीमक भाग जाती है। पानी में चार-पांच बूंद लौंग के तेल की डालकर स्प्रे बोतल की मदद से छिड़क दें, तो दीमक गायब हो जाती है।

गीले गत्ते का इस्तेमाल

बहुत बार हमारे फर्नीचर के अंदर दीमक लगी हुई होती है। इसको भगाने के लिए एक घरेलू नुस्खा ये भी है कि आप इसके ऊपर गिला गत्ता रख दें। गिला गत्ता रखने से दीमक बाहर आ जाएगी। फिर इसपर दवाई का  छिड़काव कर सकते हैं।

एलोवेरा जैल

एलोवेरा जैल भी दीमक को भगाने के लिए कारगर है। जहां पर दीमक लगी हुई है, वहां पर एलोवेरा जैल लगा देने से दीमक मर जाती है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *