WhatsApp Group Join Now

रसोई में लहसुन के प्रयोग से आप सभी परिचित होंगे। इसके साथ ही इसके स्वास्थ्य को फायदे भी जानते होंगे। लेकिन क्या आप लहसुन के गार्डन में फायदे जानते हैं। 
बता दें कि लहसुन की कुछ कलियां ही गार्डन के बेहद लाभकारी हैं। कई प्रकार से फायदा पहुंचाती हैं। यह नेचुरल जीवाणुरोधी, कवकरोधी और कीटनाशक  है। इसका प्रयोग करना भी आसान है। वहीं मानसून के दौरान इसके अत्यधिक फायदे हैं। अगर आपके पास भी गार्डन है तो आप लहसुन की कलियों का प्रयोग जरूर करें। इस लेख में हम आपको प्रयोग करने के तरीके व फायदे बताएंगे।

गार्डन में लहसुन के फायदे (Benefits of garlic in the garden)

लहसुन पेस्टिसाइड का काम करता है। इसमें एलिसिन नामक पदार्थ होता है। जिसकी वजह से कोई भी कीट नजदीक नहीं आता है। इसकी स्मैल से ही कीट दूर भाग जाते हैं। लहसुन में मौजूद पोष्टिक तत्व पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते हैं। यह एफिड्स, माइट्स, मिलीबग्स जैसे कीटों को दूर भगाता है। यह ऑर्गेनिक इनसेक्टिसाइड है। इसे बनाना व प्रयोग करना आसान है। यह महंगे कैमिकल के मुकाबले सस्ता पड़ता है। इसके पौधे पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं।

लहसुन से तैयार करें जैविक कीटनाशक (Prepare organic pesticide from garlic)

  • 10 से 15 कलियां लहसुन की लें
  • 10 बूंदें शैम्पूं या साबुन लें
  • एक लीटर पानी लें
  •  कलियों काे बारीक पीस लें
  • पानी के अंदर इस पेस्ट को डालें
  • इसमें शैम्पू या साबुन की बूंदें डालें
  • इस मिश्रण को दो घंटे के लिए रख दें
  • इसे स्प्रे बोतल में छानकर भर लें

पौधों पर इस्तेमाल का तरीका (Method of use on plants)

लहसुन के लिक्विड का पौधे की पत्तियों पर छिड़काव करें। पत्तियों के नीचे भी छिड़कें। इस पेस्ट को शाम के समय छिड़कें। हालांकि इसे सुबह-सुबह छिड़का जा सकता है। इसे सूरज की कम रोशनी में छिड़कें। इसे हफ्ते भर में एक या दो बार स्प्रे कर सकते हैं। दो से चार हफ्तों तक स्प्रे करने पर पूरे गार्डन से पेस्ट नष्ट हो जाएंगे। 

read alsoDIY और गमलाें पर कौन-सा लगाएं पेंट! एक्सपर्ट ने बताए लंबे समय तक चलने वाले कलर्स

अन्य तरीके

पौधों की मिट्‌टी में  पेस्ट को मिला दें। इससे मिट्‌टी में लगे कीड़े भी नष्ट हो जाएंगे। लहसुन की कलियों को पौधों के पास लगा दें। इससे भी पेस्ट अटैक नहीं होगा। अगर आप अपने गार्डन में उगाते हैं तो इसके भी फायदे हैं। 

ध्यान रखने योग्य बातें

  • लहसुन का पेस्ट सभी कीटों पर प्रभावशाली नहीं है
  • कीटाणुओं का अत्यधिक अटैक होने पर विशेषज्ञ से सलाह लें
  •  नीम ऑइल आदि का भी प्रयोग करें
  • अत्यधिक प्रयोग न करें
  • हफ्ते में सिर्फ एक या दो बार ही डालें

read also: माली वाली ये सीक्रेट ट्रिक्स आजमाइए, पौधे पर पत्तियों से ज्यादा गुलाब पाएं

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *