भारत में अचानक सोशल मीडिया प्लेटफार्म कमजोर पड़ गया है। कई सोशल सर्विस डाउन हो गई हैं। फेसबुक व इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा है। इसके डाउन होते की लोगों में हाहाकार सा मच गया। बता दें कि मेटा की कई सर्विसेज डाउन हो गई हैं। उन्हीं में से फेसबुक सोशल मीडिया का बड़ा प्लेटफार्म है।
मेटा (Meta)के फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहे हैं। लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉग आउट हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं। इससे यूजर्स काफी हैरान और परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड कर रहा है। लाखों लोग शिकायत कर रहे हैं।
मेटा की सर्विसेज भारतीय समयानुसार रात के 9.10 बजे प्रभावित हुई हैं। मोबाइल ऐप सहित वेब सर्विसेज भी ऐक्सेस नहीं हो रही हैं। फेसबुक भी काम नहीं कर रहा है। हालांकि अभी तक मेटा की ओर से कोई स्टेटमेंट पास नहीं किया गया है।