WhatsApp Group Join Now

सलमान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद पर चर्चा में है। बुधवार दोपहर तक तीन राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स में 23000 टिकट बेचने में सफल रही है। वहीं हिसार में किसी का भाई किसी की जान ”भाईजान” को पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी युवकों ने उसे तिरंगे के डंडे से पीटा। पिटाई के बाद भाईजान मोहल्ले में वापस नहीं आया। मामला वीरवार तड़के 3.30 बजे का है। इसलिए मोहल्ले वालों ने भाईजान के अपहरण की आंशका और चिंता जताते हुए सब्जी मंडी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल, भाईजान हिसार के डोगरान मोहल्ले का पालतू कुत्ता है, जो कि घरों की रखवाली करता है। हिसार के डोगरान मोहल्ला वासियों ने बताया कि तड़के साढ़े 3:30 बजे दो लड़के सफेद एक्टिवा पर तिरंगा हाथ में लिए आए।

 

 

भाईजान उस समय जनसेवा मिशन के कार्यालय के सामने बाबा भैरोनाथ धर्मशाला के बाहर बैठा था। धर्मशाला के बाहर बैठे उनके कुत्ते भाईजान पर तिरंगे के डंडे से हमला किया। वह जान बचाने के लिए धर्मशाला के गेट से भागकर ऑटो के आगे पीछे भागता रहा। दोनों आरोपियों ने उसे घेरकर मारा। फिर उसे किडनैप कर ले गए। जो कि अभी तक वापस नहीं आया।

हस्ताक्षर वाला पत्र लिखा

दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिन्होंने तिरंगे का अपमान किया है। मोहल्लावासियों ने शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। लोगों ने हस्ताक्षर वाला पत्र लिखा है।

बड़े पर्दे पर सलमान की चार साल बाद एंट्री

कोरोना काल से पहले से ही सलमान बड़े पर्दे से दूर हैं। लंबे समय बाद सलमान खान चार साल बाद पर्दे पर बतौर लीड एक्टर अपनी फिल्म में एंट्री कर रहे हैं। सलमान ‘किसी का भाई किसी की जान’ से दस्तक देने वाले हैं। बता दें कि कोरोना के बाद से दर्शकों को सिनेमाघरों तक पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो गया है। लेकिन सलमान खान की फैन फॉलोइंग कम नहीं है। प्रशंसकों पर उनकी अभी भी मजबूत पकड़ है। 

इसे भी पढ़ें- बिना काबलियित के आबादी बढ़ाने से क्या फायदा-चीन

इसे भी पढे़ें- हीट स्ट्रॉक से बचने के लिए कम करें इन मसालों का प्रयोग

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *