WhatsApp Group Join Now

Mogra Plant- मोगरा, बेला, मोतिया सुंगधित सफेद फूलों वाला पौधा है। इसकी महक इतनी शानदार होती है कि इसका प्रयोग इत्र, परफ्यूम आदि बनाने में किया जाता है। मोगरा के फूलों का आध्यात्मिक महत्व भी बहुत है। मोगरा के पौधे भारत, चीन और दक्षिण पूर्व एशिया के मूल निवासी हैं। ये झाड़ीदार बेल होती है, जो कम से कम दस फीट ऊंचाई तक बढ़ सकती है। 

मोगरा प्लांट पर फूल लेने का तरीका (Method of taking flowers on Mogra plant)

screen - 2024-04-24T184214.870

मोगरा का पौधा गार्डन में लगाना बहुत आसान है। इससे भी आसान है इससे फूल लेना। ये ऐसा पौधा है, जो एक बार लगा लेने के बाद सालों साल चलता है। आपको थोड़ी सी केयर इसकी करनी है। इसको नियमित रुप से पानी देना  है और खाद देनी है। मोगरा को बलुई मिट्टी में लगाना सही रहता है। साल में एक बार इसकी प्रूनिंग कर दीजिए। नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिनके माध्यम से आप इससे ज्यादा फूल ले सकते हैं। 

मोगरा प्लांट धूप में करता है फ्लावरिंग (Mogra plant flowers in sunlight)

  1. मोगरा धूप पसंद करने वाला पौधा है।
  2. इसको कम से कम पांच घंटे की धूप चाहिए होती है।
  3. ध्यान रखें आप इसको अंदर रख रहे हैं, तो भी ये पूरक प्रकाश की मागं करेगा।
  4. आप इसको छाया में रखते हैं, तो ये घना होगा सुंदर होगा, लेकिन फूल नहीं देगा।
  5. आपको इससे फूल चाहिए है, तो इसको धूप दिखानी जरुरी है। 

वाटरिंग पर ध्यान दें (Pay attention to watering)

Mogra-night

  1. बागवानी कर रहे हैं, तो पौधों में पानी देने का तरीका समझना जरुरी है। 
  2. आपको ज्यादा पानी इसमें नहीं देना है। 
  3. हालांकि पानी की कमी भी इसको खराब कर देगी।
  4. गमले की मिट्टी एक इंच तक सूखी हो, तब इसमें वाटरिंग करें। 
  5. इसमें जलभराव नहीं होने देना है। 

मोगरा के पौधे में डालें ये खाद (Add this fertilizer to Mogra plant)

pg-mogra-star-800x800-1

  • मोगरा पर ज्यादा फूल लेने हैं, तो आपको खाद पर ध्यान देना है। 
  • पोषक तत्वों की कमी होगी, तो पौधा खराब होगा। 
  • आप हफ्ते दस दिन में इसमें चायपत्ती की खाद डालते रहें। 
  • पंद्रह-बीस दिन में इसमें वर्मीकंपोस्ट, गोबर की खाद आदि जैविक खाद डालें। 
  • 2 लीटर पानी में 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट घोलकर पत्तियों पर स्प्रे करें।
  • यह फूलों की संख्या बढ़ाने में मददगार होता है।
  • गुड़ में पानी मिलाकर घोल बनाकर जड़ों में डालें।
  • गुड़ से पौधे को पोषण मिलता है और फूल ज्यादा खिलते हैं।
  • आप इसमें अंडे के छिलके और केला के छिलके की खाद भी डाल सकते हैं। 

पौधे की कटाई-छंटाई है जरुरी (Pruning of plants is necessary)

  1. आप पौधे से सूखी टहनियां, मृत फूल और पत्तों को हटाते रहें। 
  2. साल में पौधे की हार्ड प्रूनिंग करें। 
  3. वसंत या गर्मी की शुरूआत में आप ऐसा कर सकते हैं। 
  4. नियमित रुप से पौधे की पिचिंग करने से फूलों की बढ़ोतरी को प्रोत्साहन मिलता है। 

ये भी है जरुरी-

Gardening tips-घर में जगह नहीं है, तो कम स्पेस में करें 7 प्रकार की गार्डनिंग

Grow rose: रोज हिप से उगाएं गुलाब का पौधा, जानें step by step पूरा प्रोसेस

Baking Soda: गार्डन में बेकिंग पाउडर का जादू! 10 अद्भुत फायदे कर देंगे हैरान

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *