WhatsApp Group Join Now

अग्रोहा। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में कॉलेज के संस्थापक सदस्य व पूर्व मंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल की जयंती व कॉलेज स्थापना दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय महासचिव जगदीश मित्तल की अध्यक्षता में यज्ञ द्वारा किया गया। विभिन्न वेद मंत्र उच्चारण के बीच “सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया” की कामना की गई व पुण्य आत्मा ओमप्रकाश जिंदल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हवन के बाद ओपीडी ब्लॉक में फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों द्वारा जनचेतना के लिए लघु नाटिका का प्रदर्शन किया। जिसमें फिजियोथेरेपी के लाभ से सभी को अवगत कराया गया।

इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के द्वारा हर वर्ष की भांति ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया। इस रक्त दान शिविर में बड़ी संख्या में कॉलेज परिवार के सदस्यों व मरीजों के परिजनों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान बायोकेम के डॉ राजेंद्र ने 45वी बार रक्त दान किया। इसके बाद मरीजों को फल वितरण किया गया और महाविद्यालय के सुविधा केंद्र में अग्रोहा ऑप्टिकल शॉप का उद्घाटन कर आम जन को समर्पित किया गया।

उद्योगपति व आदर्श राजनीतिज्ञ

महाविद्यालय के महासचिव जगदीश मित्तल ने स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाउजी एक दूरदृष्टा, उद्योगपति व आदर्श राजनीतिज्ञ थे। अग्रोहा में एक बड़े स्तर के व विश्व स्तरीय मेडिकल संस्थान की स्थापना का उनका निर्णय इस क्षेत्र के लिए संजीवनी की भांति है जिसकी वजह से वे आज भी लोगों के दिलों में जीवंत हैं। उनका सम्पूर्ण जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा की तरह है जिससे सीख कर हर व्यक्ति समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर सकता है।

विद्यार्थी को मिली 11000 रुपये की प्रोत्साहन राशि

बाउजी की स्मृति में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के होनहार विद्यार्थियों के लिए ओपी जिंदल जयंती सम्मान देने की घोषणा की। इसके तहत सभी मानकों पर खरा उतरने वाले एक विद्यार्थी को 11000 रुपए की प्रोत्साहन पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस पुरस्कार के लिए कमेटी के गठन का निर्देश भी महासचिव ने दिया।वहीं महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा ने बाउजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाऊजी हम सबके लिए आदर्श हैं और उनके पदचिन्हों पर चलकर समाजसेवा के इस काम को हम नए मुकाम पर ले जाएंगे।

इस दौरान ये रहे मौजूद

महाविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा ने बाऊजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की स्वर्गीय जिंदल जी ने इस क्षेत्र को प्रदेश में जो मुकाम देने के लिए इस अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की थी आज वह सफल होता प्रतीत हो रहा है और यह पूरा क्षेत्र बाबऊजी के इन प्रयासों के लिए सदैव उनका ऋणी रहेगा। आज महाविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर एवं उनकी जयंती के अवसर पर हम उन्हें नमन करते हैं। इस दौरान प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा, एमएस डॉ राजीव चौहान, डॉ अनुराग छाबड़ा, डॉ मोनिका जैन, डॉ सीमा चौधरी, डॉ ऋचा, डॉ करणदीप, डॉ राजेंद्र, दिनेश वत्स, दिव्यम चांदना, अमित मित्तल व सभी प्राध्यापक, स्टाफ आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- ये है ‘नकली अग्रवाल की दुकान’ फिर भी लगी ग्राहकों की कतार

इसे भी पढ़ें- अनौखी पहल: यातायात नियम नहीं माने तो लिखना पड़ेगा निबंध

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *