WhatsApp Group Join Now

Snail in the Garden-गार्डन में तरह-तरह के कीट आना नार्मल है। ये कीड़े आपकी पौधों की ग्रोथ को प्रभावित करते हैं। पौधों को पूरी तरह से खराब करने में ये कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। घोंघा भी उनमें से एक है। हालांकि बारिश के मौसम में ज्यादा देखने को मिलता है, लेकिन इसको कभी भी गार्डन में देखा जा सकता है।

आप भी गार्डन में आने वाले घेंघों से परेशान हैं,तो डॉट वेरी!  द यूनिक भारत फिर से हाजिर है आपके लिए स्पेशल लेख लेकर। आज आपको बताएंगे की आप घोंघे के आंतक से कैसे बच सकते है? चलिए जानते हैं गार्डन में मिस्टर घोंघे का आना-जाना कैसे छुड़वाएं।

इन तरीकों से लगाएं गार्डन में घोंघे के आने पर रोक

मिलीबग्स, सेफद मक्खी, टिड्डा आदि आपके पौधों के लिए हानिकारक है। आप जानते हैं कि ये पौधों की ग्रोथ को प्रभावित करेंगे। इन्हीं की तरह घोंघा भी आपके गार्डन की ऐसी-तैसी करने में कसर नहीं छोड़ने वाला है। नीचे पांच होममेड तरीके बताएं गए हैं, जिनकी मदद से इनका बसेरा गार्डन से छुड़वा सकते हैं।

हैंड वॉश और शैंपू के घोल का छिड़काव करें

हैंडवॉश और शैंपू के घोल का स्प्रे अन्य कीटों की तरह घेंघे पर भी रोक लगाता है। आप शैंपू या हैंडवॉश को पानी में मिलाकर घोल तैयार करें। इस घोल का प्रयोग घोंघा दिखने पर करें। आपको गमले के आसपास घोंघा नजर आता है, तो आप इसपर स्प्रे करें। इसको शैंपू की स्मेल पसंद नहीं होती है। ऐसा करने पर ये पौधों के आसपास नजर नहीं आएंगे।

कॉर्नफ्लोर और नमक का इस्तेमाल करें

नमक के सीधे संपर्क में आना भी घोंघों के लिए हानिकारक है। ऐसे में आप कॉर्नफ्लोर मिलाकर नमक के साथ इस्तेमाल करेंगे, तो दोगुना फायदा होगा। आप कॉर्नफ्लोर और नमक मिलाकर पौधे के आसपास गमले के पास छिड़क सकते हैं। दोनों को मिलाकर गमले की मिट्टी में घेरा बना दें। इस प्रकार आपके पौधों का घोंघों से बचाव हो जाएगा।

लहसून और प्याज का स्प्रे करें

लहसून और प्याज आपके गार्डन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। प्याज के छिलकों की लिक्विड फर्टिलाइजर से हर कोई वाकिफ है। घोंघों के खात्मे के लिए भी लहसून और प्याज उपयोगी है। दोनों का पेस्ट बनाकर अच्छी प्रकार से मिलाएं और पानी एड कर दें। फिर इस तैयार घोल को स्प्रे बोतल में भर दें। घोंघे इसकी स्मेल को पसंद नहीं करते हैं और गार्डन से भाग जाएंगे।

इन पौधों को गार्डन में लगाएं

tulsi_by_sudeepjames_d3z5y3y-375w

कुछ पौधे गार्डन से हानिकारक कीटों को दूर रखने का काम करते हैं। आप तुलसी, पुदीना और रोजमेरी जैसे प्लांट गार्डन में लगाएं। कीटों को इनकी महक पसंद नहीं आती है और वो इस एरिये से दूर रहना पसंद करते हैं।आप इन पौधों के पत्तों को पीसकर स्प्रे कर सकते हैं।

बोरिक एसिड का करें प्रयोग

घोंघो को भगाने के लिए आप बोरिक एसिड का प्रयोग कर सकते हैं। आमतौर पर साफ सफाई के लिए इसका कई बार प्रयोग किया जाता हैं। गार्डन में घोंघो की सफाई के लिए इसका प्रयोग करें। इसको गार्डन मे छिड़क सकते हैं या पानी में मिलाकर स्प्रे की तरह यूज करें।

ये भी है जरुरी-

Chilli plant care- पौधे से सालों साल चाहिए ज्यादा मिर्च तो डालें ये सीक्रेट खाद

lotus plant-10 टिप्स की मदद से बालकनी में लगाएं कमल का पौधा

Tulsi care- तुलसी को गर्मी की तपिश से ऐसे बचाएं और डालें ये खाद

Cold compost- 3 ठंडी लिक्विड खाद गर्मी में पौधों को लू लगने से बचाएंगी

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *