WhatsApp Group Join Now

Aloe vera-पौधों में तरह-तरह की खादों का इस्तेमाल आप करते हैं। पौधों को हराभरा बनाएं रखने के लिए जरुरी है कि आप उनकी निगरानी करें और पोषण प्रदान करें। पौधों में कई घर में रखी वस्तुएं ही संजीवनी का काम करती हैं।

एलोवेरा जेल का प्रयोग आपने स्किन और बालों के लिए सुना होगा। आज के इस लेख में हम पौधों में इसका कैसे प्रयोग करते हैं और इससे क्या लाभ होता है ये जानेंगे। एलोवेरा जेल पौधों में कमाल का काम करता है।

पौधे में एलोवेरा जेल डालने के फायदे-Benefits of adding aloe vera gel to the plant

Alovera-plant

एलोवेरा जेल, अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। ये न केवल स्किन के लिए फायदेमंद है, बल्कि पौधों की सेहत के लिए भी उपयोगी है। एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो पौधों को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं।

  • एलोवेरा जेल का प्रयोग पौधों में करने से इनकी ग्रोथ दोगुनी रफ्तार से होती है।
  • जड़ों को मजबूत बनाकर पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से ऑब्जर्व करने में हेल्प करता है।
  • इसमें मौजूद गुण पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।
  • एलोवेरा जेल पौधों को कीटों से दूर रखने का काम करता है।
  • एलोवेरा जेल पत्तियों को हाइड्रेटेड और हराभरा रखने में सहयोग करता है।
  • बता दें कि कंटिग पर एलोवेरा लगाने से जल्दी जड़ें बना लेती हैं।
  • पौधों को संक्रमण से एलोवेरा जेल बचाता है।

एलोवेरा जेल का पौधों में प्रयोग करने का तरीका-Method of using aloe vera gel in plants

10877486193_740a5efff3_b

एलोवेरा प्राकृतिक और लाभकारी उर्वरक है। इसका प्रयोग आप पौधों में बेझिझक कर सकते हैं। ये बेहतर विकास में सहयोग करता है। नीचे कुछ तरीके बताएं गए हैं, जिनका प्रयोग कर आप पौधों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • आप एलोवेरा जेल का प्रयोग जड़ों में डालकर कर सकते हैं।
  • एलोवेरा जेल को पानी में मिलाकर पत्तियों पर स्प्रे करें।
  • पौधों की कंटिग पर एलोवेरा जेल लगाएं।
  • प्रूनिंग करने के बाद भी आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।
  • पौधों पर किसी प्रकार का कट लगने पर एलोवेरा जेल लगाएं।
  • मिट्टी तैयार करते समय एलोवेरा जेल मिला सकते हैं।

एलोवेरा जेल पौधों में इस्तेमाल से पहले सावधानी-Keep these things in mind before adding aloe vera to plants

  • ताजा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
  • कई बार मार्केट में मिलने वाले जेल में रसायन होते हैं।
  • आप डायरेक्ट एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अति हर चीज की बुरी है, इसलिए सीमित मात्रा में इसका प्रयोग करें।
  • अगर आपको कोई नुकसान लग रहा है, तो कृषि विशेषज्ञ की सलाह लें।

ये भी है जरुरी-Multani Mitti-पौधों में मुल्तानी मिट्टी डालने के 7 अनोखे फायदे

ये भी है जरुरी-Vermilion plant- 10 टिप्स से समझिए सिंदूर का पौधा घर में लगाने का तरीका

ये भी हैजरुरी-Banana plant-केले का स्वाद अपने घर पर: जानिए कैसे उगाएं ये फलदार पौधा

ये भी है जरुरी-Jaggery in plants-कम खर्च में ज्यादा फायदा गुड़ है पौधों का छुपा हुआ खजाना

ये भी है जरुरी-Silk information- किस तरह बनता है रेशम! गर्मियों में इसको पहनने के लाभ

ये भी है जरुरी-आपके घर में तो नहीं है एलोवेरा की जहरीली प्रजाति, प्रयोग में लाने से पहले ये जानना है जरुरी

ये भी है जरुरी-Mogra care- 10 जादुई घरेलू नुस्खे जो मोगरा पर फूलों की बहार ला देंगे

ये भी है जरुरी-मुंहासों की समस्या को बढ़ा सकता है एलोवेरा, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

नोट- यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल सामान्य दिशानिर्देश हैं। अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए सर्वोत्तम सलाह के लिए, आप किसी कृषि विशेषज्ञ या माली से सलाह ले सकते हैं।ज्यादा जानकारी के लिए द यूनिक भारत से जुड़े रहिए धन्यवाद। 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *