WhatsApp Group Join Now

उत्तर भारत में अप्रैल महीने में ही चिलचिलाती धूप से पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया है। इस चुभती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग घरों में एसी या कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, एसी चलाने से बिजली की खपत ज्यादा होती है जिससे बिल का भी खर्च बढ़ता है। अगर आप रातभर एसी चलाते हैं तो आपको कुछ तरीके अपनाने चाहिए जिससे आपके कमरे की ठंडक बरकरार रहेगी और बिजली के बिल की टेंशन दूर होगी।

कमरे में AC के साथ चलाइए पंखा

अगर आप घर पर एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सीलिंग फैन का भी इस्तेमाल करना चाहिए। एसी के साथ अगर आप सीलिंग फैन चलाते हैं तो हवा पूरे कमरे में सही से फैल जाती है और एसी को बहुत देर तक चलाने की जरूरत नहीं रहती है। इससे एसी के चलते बिजली बिल में भी कम खपत होती है।

टीवी, कंप्यूटर को रखें कमरे से बाहर

अगर AC का यूज आप कर रहे हैं तो आपको टीवी या कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ये डिवाइसेस ज्यादा हीट पैदा करती हैं। इससे एसी को और भी ज्यादा काम करना पड़ता है कमरे को ठंडा करने के लिए और इससे बिजली की भी खपत ज्यादा होती है।

तापमान को ज्यादा न घटाएं

अक्सर लोग एसी को 20-21 डिग्री पर रखकर सोना पसंद करते हैं। इससे न केवल बिजली का बिल बढ़ता है साथ ही शऱीर पर भी असर पड़ता है। एसी को 24 डिग्री के करीब रखने से न केवल आपको अच्छी नींद आएगी साथ ही एसी की सेहत और बिजली का बिल भी आपके अनुकूल बना रहेगा।

इसे भी पढ़ें- कड़वा खीरा खरीदने से बचने के लिए जानें आसान टिप्स

टाइमर का इस्‍तेमाल करें

कई बार रात में एसी चलाने के बाद कमरा इतना ठंडा हो जाता है कि हमें चादर वगैरह ओढ़ने की जरूरत पड़ जाती है और एसी भी पूरी रात चलता रहता है। इतनी ठंडक में सोने से अच्‍छा है कि आप एसी में टाइमर का इस्‍तेमाल करें। इससे एक निश्चित समय के बाद आपका एसी खुद ही बंद हो जाएगा। इससे आपकी नींद भी खराब नहीं होगी और आपके बिल की भी बचत होगी।

AC की सर्विस का रखें खयाल

एसी को शुरू कराने से पहले ही उसकी सर्विस करा लें। इसके अलावा बीच में जब भी जरूरत महसूस हो, सर्विस जरूर कराएं। कई बार एसी की सर्विस न हो पाने से वो ठीक से कूलिंग नहीं करता। ऐसे में आपको एसी कम टेम्‍प्रेचर पर और ज्‍यादा देर तक चलाना होता है. इसके कारण भी बिल बढ़ता है

थोड़ा सा इंतजार करें

जब आप एसी चलाते हैं तो आप एक ठंडे कमरे में होते हैं और जब आप बाहर जाते हैं तो आपके शरीर में गर्मी महसूस होती है। इससे बचने के लिए आप थोड़ा सा इंतजार कर सकते हैं। इससे आपको अधिक ठंडक मिलेगी और बिजली का खर्च भी कम होगा।

ये भी पढ़ें- पीरियड्स में स्तनों की सूजन और दर्द को ऐसे करें कम

एनर्जी स्टार रेटेड AC का इस्तेमाल करें

अगर आप एसी खरीदने का सोच रहे हैं तो एनर्जी स्टार रेटेड एसी का इस्तेमाल करें। ये एसी बिजली की खपत में कमी लाते हैं और आपके बिल को कम करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *