WhatsApp Group Join Now

Nursery secret-मौसम बीज बोने के अनुकुल है। कई लोग इस मौसम में बीज अंकुरित करते हैं। सर्दियों को मौसम आने वाला है। इस मौसम में बेहिसाब सब्जियां और सीजनल फूल होते हैं। आप भी महंगे बीज खरीदकर ला रहे हैं, तो लेख आपके लिए है। 

बहुत से लोगों की शिकायत होती है बीज जर्मिनेट नहीं होता है। कई सब्जियों और फूलों के बीज खरीदने के बाद जब उगाया जाता है, तो रिजल्ट 20-30 प्रतिशत मिलता है। इस प्रकार निराशा हाथ लगने पर लोग कतराने लगते हैं। 

आज हम आपके लिए नर्सरी का टॉप सीक्रेट लेकर आए हैं। हम आपको बताएंगे कि नर्सरी वाले कैसे सीड्स ग्रो करते हैं। इनके पौधे इतने जल्दी कैसे अंकुरित हो जाते हैं? तमाम प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़ रहिए द यूनिक भारत के साथ।

बीज खरीदते समय रहें सतर्क (Be cautious while buying seeds)

22_0421_Seed-Starting-Sowing-Seeds-1984 - Copy

  • कई बार गलत बीज खरीदने की वजह से नहीं उगते हैं। 
  • एक्सपायरी डेट पैकट्स पर न होने के कारण लोग धोखा खा जाते हैं। 
  • कई लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। 
  • बहुत बार ज्यादा पूराने बीज ग्रो नहीं होते हैं। 
  • खराब गुणवत्ता के बीज खरीदने से बचना है। 
  • हमेशा नजदीकी दुकान से बीज खरीदें। 
  • बीज खरीदते वक्त सावधानी बरतनी जरुरी है। 

ये भी है जरुरी-Cocopeat: 90% लोग नहीं जानते कोकोपीट काे प्रयोग करने का सही तरीका, यहां सीखें

कोकोपीट में न उगाएं बीज (Do not grow seeds in coco peat)

nurserylive-coco-peat-collection-image_600x600

  • लोग सिर्फ कोकोपीट में पौधे उगाते हैं। 
  • कोकोपीट आपको अच्छी गुणवत्ता की नहीं मिलती है। 
  • अच्छी गुणवत्ता की कोकोपीट में सीड्स ग्रो हो सकते हैं। 
  • मार्केट में कई बार अच्छी गुणवत्ता की कोकोपीट मंहगी मिलती है। 
  • ऐसे में दुकानदार आपको सस्ती कोकोपीट दे देते हैं। 
  • कोकोपीट अच्छी गुणवत्ता की है, तो यूज करें।
  • कोकोपीट और पीटमॉस मिलाकर यूज करें। 

ये भी है जरुरी-बिना मिट्टी गुलाब लगाने का आसान तरीका, हमेशा रहेगा फूलों से लदा

ऐसे उगाएं सीड्स (Grow seeds like this)

what-does-sowing-seeds-mean-1701872891 - Copy

  1. 100 प्रतिशत जर्मिनेशन चाहिए, तो पीटमॉस का यूज करें। 
  2. पीटमॉस में बहुत जल्दी बीज अंकुरित हो जाता है। 
  3. पीटमॉस में आप 10 प्रतिशत सिंडर मिला सकते हैं। 
  4. सिंडर पौधों में बहुत अच्छा काम करता है। 
  5. अच्छे से धोकर सिंडर पीटमॉस में मिलाना है। 
  6. ये जलनिकासी को बेहतर बनाता है। 
  7. ध्यान रखें पीटमॉस में ज्यादा पानी नहीं देना है। 
  8. ज्यादा पानी आपकी मेहनत पर पानी फेर देगा। 
  9. हल्का पानी का स्प्रे आपको करना है। 

ये भी है जरुरी-Champa plant- चंपा पर ऐसे खिलेंगे बेहिसाब फूल, डालनी है ये फर्टिलाइजर

गमले में स्ट्रॉबेरी उगाने के सिंपल टिप्स, सैंकड़ों की संख्या में लगेगी

Gardening in the balcony- 10 पौधे बालकनी में लगाएं, सस्ते और टिकाऊ

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *