WhatsApp Group Join Now

Champa plant-गार्डनिंग करने से मन को शांति और सुकुन मिलता है। ये आसान लगता है, लेकिन शौक काफी मंहगा है। आपके अंदर जुनुन और जोश होना चाहिए। बागवानी में धैर्य की जरुरत बेहिसाब होती है। 

आप भी गार्डनिंग कर रहे हैं। जाहिर है आपने गुलाब, चमेली, मोगरा, रात की रानी, गुड़हल, चंपा, मधुमालती आदि महकने वाले पौधे लगा रखें होगें। चंपा काफी सुंदर पौधा है। आपके गार्डन में चंपारानी है, तो ये लेख आपके लिए है। 

आज हम चंपा को लेकर ऐसी सीक्रेट जानकारी देंगे, जो इसे फूलों से भर देगी। बहुत से लोगों के गार्डन में मौजूद चंपा पर फ्लावरिंग नहीं होती है। आपकी भी ये समस्या है, तो नीचे लेख पर एक नजर घुमाएं। 

चंपा पर बेहिसाब फ्लावरिंग के लिए उपाय (Tips for Champa)

बरसात के मौसम में इसे लगाना काफी आसान है। आप कटिंग से इसे ग्रो कर सकते हैं। चंपा की कटिंग आप किसी भी महीने में लगा सकते हैं। फरवरी और मार्च के महीने में ये अच्छे से ग्रो होती है।

ये भी है जरुरी-ये है चम्पा के लिए सबसे ताकतवर खाद, एक चम्मच में फूल गिनते-गिनते थक जाओगे

चंपा में डालें ये खाद (Put this fertilizer in Champa)

  1. बोनमील डालने से बेहतरीन फ्लावरिंग होती है। 
  2. बोनमील कैल्शियम का अच्छा स्रोत है। 
  3. फूल वाले पौधों में ये अच्छा असर करती है। 
  4. हड्डियों को पीसकर इसे बनाया जाता है। 
  5. इसलिए फॉस्फोरस, कैल्शियम की मात्रा अच्छी होती है। 
  6. कई लोग बोनमील का यूज पसंद नहीं करते हैं। 
  7. ऐसे में आप गोबर की खाद डाल सकते हैं। 
  8. गोबर की खाद सड़ी हुई होनी चाहिए। 
  9. इसमें संपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। 

अन्य टिप्स

 

  1. चंपा के पौधे में डायरेक्ट पानी डालने से बचें। 
  2. स्प्रे बोतल से इसपर पानी का छिड़काव करें। 
  3. ऐसे पानी डालने पर फूल और पत्ते पीले नहीं पड़ते हैं। 
  4. चंपा के पौधे में कैमिकल युक्त खाद न डालें। 
  5. पौधे के लिए धूप जरुरी है। 

ये भी है जरुरी-

गमले में स्ट्रॉबेरी उगाने के सिंपल टिप्स, सैंकड़ों की संख्या में लगेगी

Gardening in the balcony- 10 पौधे बालकनी में लगाएं, सस्ते और टिकाऊ

chilli plant-पौधे से ज्यादा फूल और मिर्च चाहिए, तो 1 बार छिड़क दें ये दवा

क्यों पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए फिटकरी डालने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *