मोगरा या मल्लिका के सफेद रंग के फूल मन मोहने वाले होते हैं। होम गार्डनिंग करने वाले लोग ये पौधा लगाना बेहद पसंद करते हैं, क्योंकि ये सुंदर होने के साथ महकता भी बहुत है। मोगरा के पौधे को केयर की जरुरत होती है।
बहुत से लोगों के गार्डन में लगा मोगरा का फूल अपने आप मुरझाने लगता है और पत्ते पीले होने लगते हैं। इस लेख में जानते हैं कि आपके मोगरा के पौधे के पत्ते पीले क्यों हो रहे हैं और आपको इसकी केयर कैसे करनी है।
मोगरा पौधे के पत्ते पीले होने के कारण
ये गार्डन को महकाने वाला पौधा है, जो आपके गार्डन के माहौल को खुशनूमा बना देता है। इस पौधे को खत्म होना आपके गार्डन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हालांकि आपके पौधे के मरने के बहुत से कारण होते हैं। यहां कुछ वजह जानते हैं, जिनसे आपके पौधे के पत्ते पीले होकर झड़ने लग जाते हैं।
कम पानी देना
सबसे बेसिक कारण हो सकता है पौधे में पानी की कमी। अगर पौधे में पानी की कमी होती है, तो इसके पत्ते पीले होने लगते हैं। इस पौधे को ज्यादा पानी की जरुरत होती है। इसलिए इसकी जड़ों में नमी रहनी जरुरी है। आप इसमें ज्यादा पानी डालें, ताकि पानी अच्छे से इसको मिले।
बहुत बार पौधा ज्यादा लंबा हो जाता है और आप उस हिसाब से इसमें पानी नहीं डालते। पानी पौधों की जड़ों में पहुंच नहीं पाता है, इस वजह से पौधे के पत्ते पीले होने लगते हैं। इसलिए आप पौधे में पानी ज्यादा डालें और मिट्टी सूखने न दें। आप पौधे के आसपास घास या पत्तों की परत भी बना सकते हैं, इससे पौधे में नमी रहेगी। ध्यान रहे सर्दियों में पौधे को पानी की कम जरुरत होती है।
पौधे की समय पर छंटाई नहीं होने पर
आपको ध्यान देना है कि पौधे पर से टहनियां या पत्ते सूख रहे हैं, तो इनको हटा दें। ये आपके पौधों की एनर्जी खा सकती है और पौधों को ठीक से बढ़ने नहीं देती। इसलिए आप सूख रहे पत्ते, टहनियां और फूलों को हटा दें। ट्रिमिंग या प्रूनिंग से पौधा हराभरा रहता है।
ज्यादा धूप
हालांकि पौधों के लिए धूप आवश्यक होती है, लेकिनक ज्यादा धूप भी इनको झुलसा सकती है। मोगरे की ग्रोथ के लिए धूप जरुरी है, लेकिन गर्मियों की दोपहर में पड़ने वाली तेज धूप इसके पत्तों को पीला कर सकती है। इसलिए सुबह शाम आप इसमें पानी डालें और आस-पास हरी घास लगाएं, ताकि पौधे में नमी बनी रहे।
पौधा पुराना होने पर
मोगरा एक बार लगाने के बाद सालों साल चलने वाला पौधा है। अगर आपको गार्डन में लगा पौधा पुराना हो चुका है, तो उसके पत्ते पीले होने का कारण ये हो सकता है। आपको इस पौधे की अच्छी से गुड़ाई करनी है और गोबर की खाद डाल देनी है। गोबर की खाद डालने से पौधा हेल्दी बनता है और ग्रोथ भी बढ़िया होती है। आप अपने नए मोगरे के पौधे में भी गोबर की खाद डाल सकते हैं। ये मिट्टी को ऊपजाउ बनाता है।
मोगरा की केयर करने का तरीका
- मोगरा के पौधे को छांव में नहीं रखना है।
- ज्यादा धूप में भी ये मुरझाने लगता है, इसलिए गर्मियों में सुबह-शाम पानी डालें।
- पौधे की समय पर कटाई-छंटाई करते रहें।
- पौधे के लिए अन्य खादों का इस्तेमाल न करते हुए सिर्फ किचिन वेस्ट या गोबर की खाद का ही इस्तेमाल करें।
- पौधे के चारों और घास उगा दें, ताकि नमी बनी रहें।
- पत्तों के ऊपर जमा रेत साफ करते रहें।
- पौधे को आप संतरे के छिलकों से बनी फर्टिलाइजर का स्प्रे कर फ्रेश रख सकते हैं।
ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ। आप किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं।