WhatsApp Group Join Now

पौधों की अच्छी ग्रोथ, अच्छी फ्लावरिंग और अच्छी फ्रूटिंग के लिए हम समय-समय पर खाद डालते हैं। जिसमें हम बाजार से महंगे महंगे फर्टिलाइजर व बायोएंजाइम तैयार करते हैं। लेकिन आज हम इस लेख में आपको एक ऐसा फर्टिलाइजर बताने वाले हैं जो एनपीके या डीएपी से भी 10 गुना ज्यादा ताकतवर है।
सबसे खास बात है कि यह घर पर फ्री में तैयार किया जा सकता है। सिर्फ बागवानी में ही नहीं, इसे खेतों में भी बड़े स्तर पर प्रयोग किया जा सकता है। इसके फायदे आप सभी को हैरान कर देंगे। अगर लगातार इसका गार्डन में प्रयोग किया जाए तो गार्डन, 10 दिन के अंदर ही फल, फूल और सब्जियों से भर जाएगा।
तो आज हम आपको बताने वाले हैं एलोवेरा से तैयार होने वाला बायोएंंजाइम और फर्टिलाइजर। इस लेख में हम इसके फायदे और बनाने का तरीका बताएंगे।

एनपीके से क्यों ताकतवर है एलोवेरा खाद

  • एलोवेरा में विटामिन, खनिज, अमीनो एसिड होते हैं जो पौधों के लिए जरूरी हैं
  • एलोवेरा पौधों की जड़ों का विकास करता है
  • एलोवेरा पौधों की जड़ों को मजबूत करता है
  • इससे पौधों पर पेस्ट अटैक नहीं होता है
  • पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  • एलोवेरा मिट्टी की संरचना को सुधरता है।
  • एलोवेरा में पानी की अधिक मात्रा होने की वजह से पौधों को हाइड्रेट रखता है
  • जैविक होने की वजह से पौधों को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचता है
  • एलोवेरा के प्रयोग से पौधे स्वस्थ और मजबूत होते हैं
  • एलोवेरा रूट बूस्टर का काम करता है
  • यह सबसे आसानी से उपलब्ध होने वाली सामग्री है
  • एलोवेरा सभी पौधों के लिए उपयुक्त होता है

एलोवेरा से किस तरह तैयार करें फर्टिलाइजर

aloe-vera-puro1-750x500

एलोवेरा फर्टिलाइजर व बायोएंजाइम दोनों का काम करता है। इसे बनाना बहुत ज्यादा आसान है। इसके लिए आप एलोवेरा की बड़ी-बड़ी पत्तियां लें। उन्हें छोटे-छोटे पीस में काट लें। अब इन्हें एक बड़े बर्तन में इकट्ठा करें। अगर आप 10 लीटर पानी में बनाना चाहते हैं तो करीब 3 किलो एलोवेरा की पत्तियां लें। इसके अंदर 500 ग्राम से एक किलो तक गुड़ डाल सकते हैं। अब इन तीनों सामग्री को एक बड़े कंटेनर में डालें। अब इसे अच्छे से मिले और ढक्कन बंद कर दें

कितने दिनों में बनकर होगा तैयार

तकरीबन 3 महीने के लिए आप कंटेनर को इसी तरीके से रहने दें। ध्यान रहे बीच में खोलते रहें। किसी बड़े डंडे की मदद से इसे चलाते रहें। अगर आप चाहे तो 2 महीने के बाद भी इसका प्रयोग अपने गार्डन या खेत में कर सकते हैं। बेहतर परिणाम के लिए 3 महीने के बाद इसका इस्तेमाल करना शुरू करें। 10 लीटर पानी में 1 लीटर एलोवेरा जेल डालकर आप पौधों में दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- गार्डन में आसानी से नहीं उगते हैं पौधे, तो जड़ों के आसपास डालें ये चीज

कैसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा फर्टिलाइजर का दो तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो एलोवेरा के घोल का स्प्रे पौधों पर किया जा सकता है। इसके साथ ही इसे मिट्टी में मिलकर भी पौधों में दे सकते हैं। याद रखें कि इस मिलाने से पहले एक बार गुड़ाई जरूर कर लें, ताकि मिट्टी जल्दी अवशोषित कर ले। इससे पौधों को जल्दी फायदा मिलना शुरू होगा।

पौधों को नहीं होगा नुकसान

जब भी हम बाजार से कोई फर्टिलाइजर या इंसेक्टिसाइड खरीदते हैं तो अधिक या कम इस्तेमाल करने पर पौधों को नुकसान पहुंचता है। लेकिन एलोवेरा जेल से तैयार किया गया फर्टिलाइजर एक मात्र ऐसा फर्टिलाइजर है जिसका पौधों पर कोई बुरा प्रभाव नहीं होता है। आप चाहे तो इसे अधिक या कम मात्रा में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें अधिक फायदे के लिए समय-समय पर और उचित मात्रा में प्रयोग करना सही रहता है।

इसे भी पढ़ें- पौधों की होगी दोगुनी ग्रोथ, सरसों की खली कैसे और कब डालनी है जानें

इसे भी पढ़ें- नींबू पर फल और फूल सेट करने के लिए डालिए 2 रुपये की ये चीज, पंसारी से मिलेगी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *